सरकारी मंडी में गेहूं बेचने किसान खुद तय करें जगह, दिन और समय
गेहूं उपार्जन के लिए स्वयं स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे कृषक
सिवनी
Published: April 06, 2022 11:10:19 am
सिवनी. गेहूं बेचने के लिए अब किसानों को न तो सहकारी समितियों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही केन्द्रों पर उपज लेकर बिक्री के इंतजार में बैठना होगा। इतना ही नहीं किसान अपनी सुविधा अनुसार गेहूं बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र का चयन भी कर सकेंगे। किसानों की सुविधा के लिए इस वर्ष से व्यवस्था में अहम बदलाव किया गया है।
इस सम्बंध में जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेश शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के पूर्व की एसएमएस व्यवस्था को समाप्त करते हुए कृषक द्वारा उपज विक्रय करने के लिए उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की दिनांक स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग करने की नवीन व्यवस्था निर्धारित की गई है।
खरीदी केन्द्र, दिनांक व समय भी होगा तय
बताया कि कृषक के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हो चुकी है। लिंक के माध्यम से ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाईल से या एमपी ऑनलाईन अथवा सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग के लिए कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। कृषक का अपनी उपज विक्रय करने के लिए स्लॉट बुकिंग दो पारी में प्रात: 9 से 1 बजे एवं दोपहर 2 से 6 बजे की जा सकेगी, जिसमें से एक पारी का चयन किया जा सकेगा।
दर्ज कराना होगा उपज की अनुमानित मात्रा
उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। कृषक द्वारा उपज विक्रय के लिए आगामी 7 दिवस में फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 3 कार्य दिवस होगी। कृषक द्वारा उपज विक्रय के लिए तहसील अंतर्गत जहां कृषक की भूमि है, किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। कृषक की भूमि एक से अधिक तहसील में स्थित होने पर उनके द्वारा किसी एक तहसील के उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा, जहां पर पंजीकृत भूमि की उपज का विक्रय किया जा सकेगा। उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमता अनुसार लघु, सीमांत एवं बड़े कृषकों को मिलाकर स्लॉट बुकिंग की सुविधा रहेगी, जिसमें प्रतिदिन 100 क्विंटल से अधिक विक्रय क्षमता के 4 कृषक तक हो सकेंगे। स्लॉट बुकिंग के समय पोर्टल पर कृषक की विक्रय योग्य कुल मात्रा प्रदर्शित कराई जाएगी, जिसमें कृषक द्वारा वास्तविक विक्रय योग्य कुल अनुमानित मात्रा की प्रविष्टि करनी होगी, इस मात्रा के अनुसार ही कृषक से उपज की खरीदी की जा सकेगी।
एक ही बार हो सकेगी स्लॉट बुकिंग -
बताया कि पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग अनुसार उपार्जन केन्द्र की क्रय योग्य क्षमता घटते क्रम में प्रदर्शित होगी। निर्धारित दिवस में उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमता अनुसार स्लॉट बुक होने पर कृषक को आगामी रिक्त क्षमता वाले दिवस के लिए स्लॉट बुक करना होगा। कृषक द्वारा स्लॉट बुकिंग करने के उपरांत उपार्जन केन्द्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा एवं विक्रय की दिनांक एसएमएस के माध्यम से सूचित की जाएगी तथा इसका प्रिन्ट भी निकाला जा सकेगा। कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली संपूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में करनी होगी, आंशिक स्लॉट बुकिंग, आंशिक विक्रय नहीं किया जा सकेगा। कृषक द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग करने के उपरांत अन्य केन्द्र कृषक पंजीयन परिवर्तन, स्थानांतरण की सुविधा नहीं होगी।

सरकारी मंडी में गेहूं बेचने किसान खुद तय करें जगह, दिन और समय
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
