scriptतेज रफ्तार कार पलटी, पिता-पुत्री की मौत | Fast-moving car overturns, death of father-daughter | Patrika News

तेज रफ्तार कार पलटी, पिता-पुत्री की मौत

locationसिवनीPublished: Jun 12, 2019 11:51:36 am

Submitted by:

santosh dubey

गंभीररूप से घायल पत्नी व पुत्र

Road accident, injured, police, car, action

तेज रफ्तार कार पलटी, पिता-पुत्री की मौत

 

सिवनी. लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथा मील के पास जबलपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार पलट गई। इस घटना में कार में सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई तथा पत्नी व एक 14 वर्षीय पुत्र को गंभीररूप से चोट आई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
लखनादौन थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनादौन से जबलपुर दिशा की ओर लगभग छह किलोमीटर दूर चौथा मील के आगे तेज रफ्तार कार से जा जबलपुर जा रहे कार चालक आशीष दासवानी का कार से नियंत्रण हट गया। कार कई कुलाटी खाती हुई सड़क किनारे पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में कार चालक आशीष दासवानी (38), पत्नी व उसकी 20 वर्षीय पुत्री संजना दासवानी तथा 14 वर्षीय पुत्र अंशुल को गंभीर रूप से चोटें आई। घटना की सूचना राहगीरों ने 100 डायल और 108 को दी। जहां सभी घायलों को 108 की मदद से उपचारार्थ लखनादौन अस्पताल भर्ती किया गया जहां पिता आशीष और पुत्री संजना की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से पत्नी व घायल पुत्र अंशुल का उपचार जारी है।
तेज रफ्तार वाहन पलटा, दो घायल
जिले के धनौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्राम भसूड़ा पिपरिया के समीप तेज रफ्तार से जा रहा चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है।
धनौरा थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे ग्राम भसूड़ा पिपरिया के पास तेज रफ्तार से जा रहा चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 22 टी 0987 अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त सड़क हादसे में वाहन चालक मानसिंह यादव सहित एक अन्य युवक घायल हुआ है। घायल को उपचारार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन धनौरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ही अनुबंध पर लगा हुआ था। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो