script

ऑलंपियाड परीक्षा में बैठेंगे पांच हजार दस परीक्षार्थी

locationसिवनीPublished: Jan 11, 2019 11:58:15 am

Submitted by:

sunil vanderwar

जिले में निर्धारित तेरह केन्द्रों पर होगी परीक्षा

seoni

जबलपुर में बोर्ड परीक्षा के बाद विद्यार्थी पेपर के बारे में चर्चा करते हुए। फोटो- अफरोज खान

सिवनी. प्रदेश की समस्त शासकीय माध्यमिक शालाओं एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा 7वीं एवं 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जूनियर गणित ऑलम्पियाड प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 02:15 बजे तक जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। यह परीक्षा पूर्णत: निशुल्क है। जिले से गणित ऑलम्पियाड के लिए 5010 बच्चों का पंजीयन कराया गया है। जो प्रदेश में सर्वाधिक है।
डीपीसी जीएस बघेल ने बताया कि विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर पंजीकृत बच्चों की रोल नम्बर सहित सूची जनशिक्षक के माध्यम से प्रधानपाठकों को उपलब्ध कराएंगे। प्रधानपाठक बच्चों को रोल नम्बर उपलब्ध कराते हुए निर्धारित दिनांक व समय पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे।
एपीसी महेश बघेल ने बताया कि परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री का वितरण 11 जनवरी को जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय सिवनी के माध्यम से दोपहर 02 बजे प्रदाय की जाएगी। समस्त केन्द्राध्यक्ष उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा उपरान्त 14 जनवरी को केन्द्राध्यक्ष द्वारा भरी हुई अथवा अमूल्याकिंत ओएमआर सीट, छात्र उपस्थिति पत्रक, व्यय लेखा एवं अनुपयोगी ओएमआर सीट आदि अनिवार्यत: कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र में जमा करने को कहा गया है।
इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा –
शासकीय बहुद्देशीय (उत्कृष्ट) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरघाट। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरई। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलारी। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनादौन। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घंसौर। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपारा। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडोल। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डियाछपारा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनादौन। शासकीय कन्या (एमएलबी) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कान्हीवाड़ा को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो