scriptपेड़ों से मिलती हैं हमें आक्सीजन, अनुभूति कार्र्यक्रम में बताया छात्रों को | forest news seoni | Patrika News

पेड़ों से मिलती हैं हमें आक्सीजन, अनुभूति कार्र्यक्रम में बताया छात्रों को

locationसिवनीPublished: Jan 10, 2019 08:45:53 pm

Submitted by:

akhilesh thakur

वन विभाग पर्यावरण चेतना केंद्र पाली में अनुभूति कैंप का आयोजन

forest

forest

सिवनी. वन विभाग पर्यावरण चेतना केंद्र पाली में अनुभूति कैंप का आयोजन हुआ। इसमें स्कूली बच्चों ने मास्टर ट्रेनर व रिटायर्ड अनुभाग अधिकारी और वन परिक्षेत्र अधिकारी धूमा, वन परिक्षेत्र अधिकारी शिकारा के साथ-साथ वन विभाग के एसडीओपी लखनादौन ने जंगल में पहुंचकर पेड़ पौधों के बारे में समझाया।। मास्टर ट्रेनर शिवानी ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया। उनके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब दिया। जंगल के बारे में बताया। वन विभाग ने स्कूल बच्चों को जागरूक करने के लिए अनुभूति कैंप आयोजित किया। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को प्रकृति का निकट से परिचय कराना व वन एवं वन्य प्राणी और पर्यावरण के निकट से परिचय कराना रहा।
उनको वन्य प्राणी और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना। कैंप में हाइस्कूल स्कूल शिकारा, हाइस्कूल दिवारी, माध्यमिक शाला सूरजपुरा, प्राथमिक शाला पायली, प्राथमिक शाला कलकुही के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर शिवानी ने बताया कि जीव-जंतु, पेड़-पौधे यही जैव विविधता है। पेड़ों से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है, वहीं एमएस खान पूर्व अनुदेशक वन विद्यालय लखनादौन ने बच्चों को जंगल के बारे में समझाते हुए बताया कि जंगल आप का सबसे बड़ा मित्र है, जहां पत्तियां ज्यादा गिरती हैं। मिट्टी और अधिक उर्वरक होती है। वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीराम शर्मा ने कहा कि मिट्टी की एक परत बनने में 300 साल लगते हैं। इसी प्रकार उप वनमंडलाधिकारी लखनादौन सिद्धार्थ गुप्ता ने नदी किनारे पड़े डिस्पोजल को उठाकर हटाया और उससे जंगल व पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी धूमा सुभाष चंद तिवारी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी केएस बरकड़े, दीपक बघेल, जिला वन समिति अध्यक्ष मंगल सिंह भलावी, वनरक्षक मुकेश तिवारी, गोपीचंद पाठक, सुरेश यादव, मुकेश तिवारी, यशवंत वर्मा, सुरेश वर्मा, खेम सिंह राजपूत, दिल्ली पटेल, सास्वत राजपूत, ममता नैताम, पंकज तिवारी, श्रीनिवास पांडे, कमल रावत, वन समिति अध्यक्ष केजी लालबाग आदि रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो