scriptपूर्व विधायक ने क्षतिग्रस्त मकानों का लिया जायजा | Former MLA took stock of damaged houses | Patrika News

पूर्व विधायक ने क्षतिग्रस्त मकानों का लिया जायजा

locationसिवनीPublished: Sep 15, 2019 11:55:03 am

Submitted by:

santosh dubey

ग्रामीणों, किसानों ने बताई समस्या

पूर्व विधायक ने क्षतिग्रस्त मकानों का लिया जायजा

पूर्व विधायक ने क्षतिग्रस्त मकानों का लिया जायजा

केवलारी. क्षेत्र में गत दिवस हुई मूसलाधार बारिश के चलते अनेक ग्राम क्षेत्रों के ग्रामवासियों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं वहीं मक्का व अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने जहां मकान को क्षतिपहुंचने की बात कही वहीं किसानों ने बताया कि मक्का की फसल कुछ किसानों को पचास प्रतिशत तो किसी को इससे भी कहीं ज्यादा चौपट हो गई है। क्षेत्र के दौरे में पहुंचे विधायक ने सभी ग्रामवासियों से रूबरू होकर उन्हें हर सम्भव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।
विधानसभा क्षेत्र केवलारी उप ब्लॉक उगली के अंतर्गत ग्राम सोनखार, सिंदरसी, बावली, झित्तर्रा, कचंनवाडा, रूमाल, माधोटोला, घाटखरपडिया, टिकरी, सारसडोल के अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पूर्व विधायक ठा. रजनीश सिंह ने ग्राम क्षेत्रों का दौरा किया। क्षतिग्रस्त मकानों सरकारी भवनों की स्थिति का जायजा लेकर हरसंभव मदद के लिए आशवस्त किया गया। दुख: की इस घडी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक रजनीश हरवंश सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य पप्पू ठाकुर, वरि. उपाध्यक्ष साबिर अंसारी, अध्यक्ष सरपंच संघ आनंद भगत, गुलाब कवास मंडलम अध्यक्ष, संतोष ठाकुर, उमेद ठाकुर पूर्व सरपंच, रामप्रसाद ठाकुर एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो