script6-7 माह में पेपरलेस होगा सुप्रीम कोर्ट, सभी अदालतों के रिकॉर्ड होंगे ऑनलाइन | Supreme Court to turn paperless in 6-7 months | Patrika News

6-7 माह में पेपरलेस होगा सुप्रीम कोर्ट, सभी अदालतों के रिकॉर्ड होंगे ऑनलाइन

locationसिवनीPublished: Mar 24, 2017 08:02:00 am

Submitted by:

santosh

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि आगामी छह से सात महीने में सर्वेाच्च न्यायालय पेपरलेस हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन तेजी से चल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि आगामी छह से सात महीने में सर्वेाच्च न्यायालय पेपरलेस हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन तेजी से चल रहा है। 

सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि हम पर्यावरण संतुलित करने की बात करते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में बहुत ही ज्यादा कागज की खपत होती है। यह पेड़ काटने का बड़ा कारण है। 
हमें पेपर का इस्तेमाल कम करना चाहिए। इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एसएस कौल की बेंच ने कहा कि छह-सात माह में यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो रिट, याचिका, अपील, हलफनामा और प्रार्थना पत्र आदि जज के पास इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में पहुंच जाएंगे। इससे पेपर का उपयोग कम होगा। 
इसके बाद आपको किसी भी काम के लिए पेपर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। हमारे पास सभी ट्रायल और हाईकोर्ट के रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पहुंच जाएंगे। चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इसे लेकर गंभीर है। डिजिटलाइजेशन के बाद सभी अदालतों के रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो