इधर आंधी के साथ बरसा ओला-पानी, उधर खिली रही धूप
जिले के धनौरा क्षेत्र में आंधी, ओला-बारिश से हुआ नुकसान
सिवनी
Published: February 24, 2022 08:50:01 pm
सिवनी. जिले में गुरुवार को सिवनी शहरी क्षेत्र सहित कई अन्य इलाकों में खासी धूप खिली रही, जबकि धनौरा क्षेत्र में दिन में ही आंधी के साथ कई पेड़ धराशाही हो गए, तो वहीं बारिश के दौरान ओलावृष्टि देखने को मिली। जिले में कुछ-कुछ दूरी पर बदलते मौसम के ऐसे मिजाज को देख व सुनकर लोग भी हैरान हैं।
धनौरा क्षेत्र के ग्राम गाड़ाघाट, सर्रा में दोपहर के समय तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि के कारण बिजली के तार टूट गए, जिससे क्षेत्र के कई गांव की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई। ग्राम के रतिराम नागेश ने बताया कि अचानक तेज हवा-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है
ग्राम गाड़ाघाट के सर्रा गांव निवासी कैलाश सिहोसे के मकान की सीट उड़ गई व मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी तरह शेकलाल मरावी के मकान में पेड़ गिरने से गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के पोल और तार के गिरने के कारण सुधार कार्य में समय लगेगा, जिससे जल्द बिजली आपूर्ति शुरु होना भी मुश्किल बताया जा रहा है।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धनोरा, गुनगुच, पिपरिया, साजपानी, कुरंभट्टा, टोला सहित दर्जनों ग्रामों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बेर के आकर के ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। अचानक बदले मौसम के मिजाज से ठंड फिर बढ़ गई। वही तेज बारिश से भी जन जीवन प्रभावित हुआ है। किसानों द्वारा मौसम साफ होने के बाद खेत पहुंचकर फसलों की स्थिति देखी जाएगी। क्षेत्र के किसानों को फसल नुकसानी का डर भी सता रहा है। रुक-रुक कर दो बार पानी और ओलावृष्टि हुई। आज गुरुवार दोपहर हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि के बाद ठिठुरन भरी ठंड बढ़ गई। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई।
फसल को हुआ नुकसान, चिंता में किसान -
मौसम के अचानक बदलाव आने व आंधी के साथ बारिश व कुछ देर की ओलावृष्टि से किसानों के कई महीनों की मेहनत पर खासा असर पड़ा है। क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि फसल पर गेहूं की बालियां आ रही थीं, जो कि ओला की मार से टूट गई हैं। किसानों ने प्रशासन से शीघ्र सर्वे व मुआवजा दिलाने की उम्मीद जताई है। ओलावृष्टि की जानकारी किसानों ने राजस्व अधिकारियों को दे दी है। अब अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा कि किसानों का कितना नुकसान हुआ है।

इधर आंधी के साथ बरसा ओला-पानी, उधर खिली रही धूप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
