scriptइन्होंने बताया मोदी को क्यों आज का सबसे अच्छा नेता मानती है जनता | He told why people consider Modi as the best leader today | Patrika News

इन्होंने बताया मोदी को क्यों आज का सबसे अच्छा नेता मानती है जनता

locationसिवनीPublished: Sep 18, 2019 11:45:13 am

Submitted by:

sunil vanderwar

मौजूद रहे राज्यसभा सांसद, सांसद व भाजपा के जनप्रतिनिधि

seoni
सिवनी. भाजपा द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69 वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 101 से अधिक रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया। जिनमें भाजपा के वे 69 कार्यकर्ता भी शामिल हैं। जिन्होंने अपना रक्तदान देकर प्रधानमंत्री का 69 वां जन्मदिवस मनाया। भाजपा कार्यालय मे आयोजित स्वास्थ परीक्षण शिविर में भी लोगों ने अपनी स्वास्थ जांच कराई।
राज्यसभा सांसद संपत्तिया उईके मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित स्वास्थ परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित रहीं। उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब परिवार के लिए यदि उज्जवला जैसी योजनाओं को प्रारंभ किया तो देश के सभी आवास हीनों को आवास दिलाने का लक्ष्य रखा और उसे पूरा करने मे जुट गए।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरी रखने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी ऐसे राजनेता हैं जिन्होनें अपना जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित किया हुआ है। एक गरीब परिवार में जन्म लेकर अपनी कार्यशैली और योग्यता के बल पर वे देश के प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होनें अपने राजनैतिक जीवन मे न तो किसी कार्य को असंभव समझा ना ही छोटा। एक ओर जहां उन्होने देश की सुरक्षा के लिए धारा 370 हटाने जैसे बुलंद फैसले लिए वहीं पाकिस्तान जैसे आतंकी मुल्क को उसकी औकत दिखाने मे कोई कसर छोड़ी।
सिवनी-बालघाट सासंद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज रक्तदान शिविर मे बडी संख्या मे लोग शामिल हो रहे हैं। रक्तदान मानव सेवा और मानव जीवन के लिए किए जाने वाला सर्वश्रेष्ठ कार्य है।
इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ परिक्षण शिविर में भाजपा चिकित्सा प्राकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. अभिजीत चौहान एवं प्रकोष्ठ के अन्य चिकित्सकों ने उपस्थिति दी। वहीं रक्तदान शिविर भाजपा के सभांगीय संगठन मंत्री कैशव सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, पूर्व जिला अध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, युवा मोर्चा के पीयूष दुबे, राहुल पाण्डे सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चिकित्सकों की रही उपस्थिति –
स्वास्थ परीक्षण, रक्तदान शिविर में जिला प्रशासन का सहयोग मिला। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एचपी पटेरिया, डॉ. विवेक पागारे, डॉ. लोकेश बिसेन, डॉ. शिल्पा इनवाती, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. अभिजीत सिंह चौहान, डॉ. तरूणी सनोडिय़ा, शशि जायसवाल, सरला सनोडिय़ा, ब्लड बैंक के प्रभारी वीरेन्द्र भटट, डॉ. संदीप तिवारी, अनिल साहू, संतोष नागले, राजेश तिवारी और इन सभी के सहयोगियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो