scriptहुआ जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण | Health test camps of the jawans | Patrika News

हुआ जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण

locationसिवनीPublished: Apr 03, 2019 11:48:47 am

Submitted by:

mahendra baghel

होमगार्ड कार्यालय सिवनी में

Health test camps

हुआ जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण

सिवनी. डायरेक्टर जनरल होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन के आदेशानुसार आपदा प्रबंधन डियूटी, जनरल डियुटी, तथा लोकसभा चुनाव डियूटी को देखते हुए होमगार्ड में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी एवं जवानो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। परिपालन में मंगलवार को सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होमगार्ड कार्यालय सिवनी में जिला चिकित्सालय सिवनी के डॉं. जयज ककोडिया, डॉं. एके शर्मा, लेब टेक्नीशियन नितेन्द्र गढपाल एवं काउन्सलर फैजान खान की टीम द्वारा जिला सेनानी टीआर चौहान के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीपी, शुगर, क्षय रोग एवं जनरल चैकअप किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी बगोठिया, प्लाटून कमाण्डर, अर्चना भोरजार, आनंद कौशल, एएसआई गौरीशंकर डोगंरे, दामोदर प्रसाद, हरिप्रसाद बोपचे एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।
स्वीप भजन, फाग गीत कार्यक्रम का आयोजन
सिवनी. लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप गतिविधि कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को शाम ०6 बजे से 10 बजे तक दलसागर चौपाटी पर आयोजित किया जाना है।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ आयोजन में समस्त विकासखण्ड से 08 से 10 व्यक्तियों की भजन मंडल, फाग गीत टोली (दो दल) अपने पोशाक सहित निर्धारित स्थल पर उपस्थित कराने के लिए समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विकासखण्ड स्वीप नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम स्वीप गतिविधियों पर आधारित होगा। स्वीप सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए सभी स्वीप पार्टनर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं नगर, ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक महिला-पुरूष एवं नवयुवक मतदाताओं को उपस्थित होने के लिए कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो