scriptHeavy rain wreaks havoc, 12th girl student washed away in drain, 3-year-old child dies | भारी बारिश का कहर, नाले में बह गई 12 वीं छात्रा, 3 साल के बच्चे की मौत | Patrika News

भारी बारिश का कहर, नाले में बह गई 12 वीं छात्रा, 3 साल के बच्चे की मौत

locationसिवनीPublished: Jul 15, 2023 12:19:27 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

भारी बारिश के कहर के कारण प्रदेश में दो बड़ी घटनाएं हो गई है, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, तो दूसरे मामले में एक छात्रा नाले में बह गई है। जिसे एनडीआरएफ की टीम ढूंढने में जुटी है।

भारी बारिश का कहर, नाले में बह गई 12 वीं छात्रा, 3 साल के बच्चे की मौत
भारी बारिश का कहर, नाले में बह गई 12 वीं छात्रा, 3 साल के बच्चे की मौत

सिवनी. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का कहर लोगों की जान लेने लगा है, ऐसे में ताजा खबर मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से आ रही है, जहां एक छात्रा स्कूल से घर लौटते समय नाले में बह गई है, जिसकी काफी ढूंढा गया, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला, छात्रा घर जाने के लिए नाले को पार कर रही थी, तभी उसका पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.