scriptआपदा से बिना घबड़ाए कैसे बचा जाए, दी जानकारी | How To Avoid Distraction Without Disaster, The Information | Patrika News

आपदा से बिना घबड़ाए कैसे बचा जाए, दी जानकारी

locationसिवनीPublished: May 15, 2019 01:30:02 pm

Submitted by:

santosh dubey

आपदा प्रबंधन की दो दिवसीय ट्रैनिंग का हुआ आयोजन

Disaster, training, rescue, security, training, earthquake, tsunami, hurricane, fire

आपदा से बिना घबड़ाए कैसे बचा जाए, दी जानकारी

सिवनी. विकासखण्ड घंसौर में आपदा प्रबंधन की दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की चारों समितियों, घंसौर, बिनौरी, दीवारी एवं बरोदा के युवाओं के अलावा, शासकिय महाविद्यालय,आईटीआई, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, एक्सीलेंस, हायर सेकेंडरी स्कूल, स्थानीय युवा टीचर आदि ने हिस्सा लिया।
लगभग 130 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें दोनों दिन की पूर्ण ट्रेनिंग लेने 93 युवाओं को आपदा बंधन का प्रमाण-पत्र एसडीएम, एसडीओपी और प्राचार्य के द्वारा प्रदान किया गया।
डिस्ट्रीक मैनेजमेंट स्टेट प्रभारी मनोज तिवारी एवं स्टेट टीम के सदस्य सुनील शर्मा, जनार्दन पंचेश्वर ने भी हिस्सा लिया।
आपदा प्रबंधन में आग, बाढ़, तूफान, चक्रवात, भूस्खलन, भूकंप, सुनामी आदि सभी प्रकार की आपदाओं और अटैक, मिर्गी, एक्सीडेंटए करेंट लगने के अलावा अनेको फस्टएड के साथ तीन मंजिल बिल्डिंग से रेस्क्यू करना शामिल था।
आपदाओं का विज्ञान, आपदाओं से निपटने की प्रेक्टिकली जानकारी के अलावा आपदाओं से लोगों को कैसे जागरूक किया जाए इसकी ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन के अलावा यूथ मोटिवेशन, पानर्सलटी डेवलमेंट आदि की जानकारी मनोज तिवारी ने दी। इसके साथ ही दो दिवसीय सम्पूर्ण कार्यक्रम पूर्ण आध्यात्मिक वातावरण में प्रात: ओमकारम् सुप्रभातम् ज्योति ध्यान एवं शाम भजनों के साथ सम्पन्न हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो