कलेक्टर ने विस्तार से उसकी बातों को सुनने के बाद मौके पर उपस्थित होकर उप संचालक सामाजिक न्याय को आवेदक को तत्काल ट्रायसायकल प्रदान करने के निर्देश दिए। निर्देशों के परिपालन में आवेदक मंगल को कुछ ही देर में ट्रायसायकल जनसुनवाई सभागार में उपलब्ध कराई गई।
खूट निवासी रवींद्र ने समूह बीमा योजना का ब्याज दिलवाने की मांग की
सिवनी. शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट एचके घोरमारे द्वारा आमजनों की शिकायतों को सुना गया।
सिवनी. शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट एचके घोरमारे द्वारा आमजनों की शिकायतों को सुना गया।
जनसुनवाई में तहसील केवलारी ग्राम बोथिया निवासी संतराम प्रेमलाल द्वारा भूमि का पट्टा प्रदाय करने विषयक, बरघाट नाका सिवनी निवासी माथनकर द्वारा पक्की नाली बनवाए जाने, बरघाट ग्राम खूट निवासी रवीन्द्र तेकाम द्वारा समूह बीमा योजना 2003 की ब्याज, अवकाश नगदीकरण की राशि जनजातीय कार्य विभाग से भुगतान न होने की शिकायत की।
तहसील लखनादौन ग्राम घोटिया निवासी शिवराम मुरारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किश्त प्रदान करने। महावीर वार्ड सिवनी निवासियों द्वारा जलावर्धन परियोजना द्वारा वार्ड में जलापूर्ति नहीं किए जाने की शिकायत, कस्तूरबा वार्ड मंगलीपेठ सिवनी निवासी राकेश श्रीवास द्वारा पट्टा नामांतरण, तहसील केवलारी ग्राम सरई निवासी कृष्णकुमार तिवारी द्वारा संबल योजना की राशि नहीं मिलने।
शहीद वार्ड निवासी पूनम चंद यादव द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने, सिवनी अशोक वार्ड निवासी छोटी बाई द्वारा क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता राशि दिलाने, महामाया वार्ड तहसील सिवनी रामकुमार यादव द्वारा खादयन्न पर्ची बनवाए जाने, ग्राम गोपालगंज सिवनी निवासी श्याम कुमार डेहरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने सहित कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए। इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।