scriptपति ने कहा, शराब नहीं छोड़ूंगा, कम कर सकता हूं | Husband said, I will not give up alcohol, I can reduce | Patrika News

पति ने कहा, शराब नहीं छोड़ूंगा, कम कर सकता हूं

locationसिवनीPublished: Aug 05, 2019 11:35:24 am

Submitted by:

mantosh singh

पति शक करता है।

Husband said

पति ने कहा, शराब नहीं छोड़ूंगा, कम कर सकता हूं

सिवनी. कोतवाली थाना परिसर स्थित परविार परामर्श केन्द्र में 10 प्रकरण रखे गए। इसमें तीन में समझौता एवं बकी में एक पक्ष उपस्थित नहीं होने पर अगली पेशी दी गई।
परामर्श केन्द्र की एएसआई ज्योति चौरसिया ने बताया कि पहले प्रकरण में शादी के 20 वर्ष हो गए। दो बच्चे है। पत्नी जाब करती है तो पति शक करता है। शराब पीकर परेशान करता है। यदि पत्नी थोड़ा लेट हो जाती है। तो पत्नी को मारता है। समझाइश दी गई। लेकिन पति बोला शराब नहीं छोड़ सकता। पत्नी बोली पीना कम कर सकते हो, पति बोला ठीक है। दोनो राजी हो गए। इस कार्यक्रम में एसआई चित्रा, काउंसलर छिद्दीलाल श्रीवास, मीना उपस्थित रहे।

वैनगंगा के उद्गम से कावड़ यात्रा हुई आरंभ
सिवनी. सावन के पावन महिने पर रविवार को बम बम भोले लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति द्वारा प्रात: 8 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर बस स्टैंड सिवनी से कावड़ यात्रा मुंडारा के लिए प्रस्थान हुई।
इसमें कावड़ यात्रा सुबह ०9 बजे मुंडारा से मां बैनगंगा का पवित्र जल लेकर सभी श्रद्धालु के साथ पैदल सफर कर मातृधाम पहुंचने के तत्पश्चात ग्राम करहिया में रात्रि विश्राम कर अगले दिन सोमवार की सुबह से पितृ धाम दिघोरी की ओर प्रस्थान करेंगे। 05 अगस्त को भोलेनाथ को कावडिय़े जल स्फटिक शिवलिंग का जलाभिषेक कर अर्पित कर अपनी यात्रा का समापन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो