scriptमैं हूं अस्पताल मित्र योजना ले रही मूर्त रूप | I am a hospital friend looking at the tangible form | Patrika News

मैं हूं अस्पताल मित्र योजना ले रही मूर्त रूप

locationसिवनीPublished: Jul 15, 2019 09:27:13 pm

Submitted by:

santosh dubey

जिलेवासियों का मिल रहा पूरा सहयोग

Hospital, patient, development, doctor, collector, plan, rejuvenation

मैं हूं अस्पताल मित्र योजना ले रही मूर्त रूप

सिवनी. जिला प्रशासन द्वारा की गई ‘मैं हूं अस्पताल मित्रÓ योजना की पहल तेजी से मूर्तरूप ले रही है।
जिला अस्पताल में महानगरों की तरह बेहतर उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं की सुनिश्चितता एवं जिलेवासियों का अस्पताल से भावात्मक जुड़ाव के लिए विगत एक जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई इस अभिनव योजना में जिले के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा अपनी मंशा से जिला चिकित्सालय को आर्थिक सहयोग देकर जिला चिकित्सालय से मित्रता कर ली है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार 13 जुलाई तक इस योजना में दानदाता रंजीत खरे द्वारा 25 हजार, सुनील मालू 25 हजार, अल्पना राणा 25 हजार, अजय साहू 15 हजार, संदीप औसवाल 11 हजार, विनय सेंगर 10 हजार, पवन बिसेन 10 हजार, रूपेश जैन 10 हजार, नरेंद्र टांक 10 हजार, जितेंद्र सोनकेशरिया 10 हजार, नितिन जैन 10 हजार, पवन मेहंदीरत्ता 10 हजार, सतीश अग्रवाल 11 हजार, रामस्वरूपराय द्वारा 11 हजार, धर्मेन्द्र बोपचे 10 हजार, सुदेश जैन 11 हजार, विजय यादव द्वारा 10 हजार, रमेश अग्रवाल 11 हजार, संतोष अग्रवाल 11 हजार, इमरान कुरैशी 10 हजार, योगेंद्र बिसेन 10 हजार, लखन लाल पटेल 10 हजार, पंकज जैन 1 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गयी है।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर प्रवीन सिंह द्वारा 11 हजार, कार्यपालन यंत्री केपी लखेरा एवं सिविल सर्जन नावकर द्वारा 11-11 हजार रुपए का सहयोग किया गया है। इस प्राप्त राशि का उपयोग अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपनी सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा। जिससे जरूरतमंदों को जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल जाने से महानगरों की ओर नही जाना होगा। अस्पताल से मित्रता करने के इच्छुक अन्य जिलेवासी जिला अस्पताल में सम्पर्क कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो