scriptअवैध मत्स्याखेट कर हरे आरोपी गिरफ्तार | Illegal hacking case arrests green accused | Patrika News

अवैध मत्स्याखेट कर हरे आरोपी गिरफ्तार

locationसिवनीPublished: Sep 03, 2018 12:09:47 pm

Submitted by:

mahendra baghel

जाल व मछली सहित कई सामग्री जब्त

Illegal hacking case arrests

अवैध मत्स्याखेट कर हरे आरोपी गिरफ्तार

सिवनी. पेंच टाइगर रिजर्व के गुमतरा कोर परिक्षेत्र के तोतलाडोह जलाशय के दलखा केम्प के पास से प्रतिबंधित एक व्यक्ति को गश्ती के लिए मोटरसाइकिल से निकले पार्क कर्मियों ने चारों तरफ से घेरकर पकड़ा। उसके पास से दो नग जाल, एक नग माचिस 14 तीलियां भरी हुई एवं दो प्लास्टिक की बोरी, चार किलोग्राम मछली मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित मामले में कार्रवाई की गई है।
पार्क प्रबंधक के अनुसार शनिवार को दोपहर दो बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोई व्यक्ति पार्क के कोर क्षेत्र में प्रवेश किया है। सूचना मिलने के बाद गश्ती के लिए समस्त स्टॉफ मोटरसाइकिल से मौके पर रवाना हो गए। स्टॉफ तोतलाडोह जलाशय के पास जैसे ही दलखा केम्प पहुंचे तो पाया कि जलाशय के डूब क्षेत्र में आने वाले कक्ष क्रमांक 1435 गुमतरा कोर परिक्षेत्र का प्रतिबंधित क्षेत्र में एक व्यक्ति है। उसके पास कुछ सामग्री भी था, जिसे जब्त किया गया। पुछताछ करने पर उसने बताया कि वह दिलावर पिता पितरू सलामे निवासी गुमतरा है। वह पार्क की जीपी डब्ल्यू को पार करके अपने साथ कुछ सामग्री लेकर प्रवेश किया है। वह जिस क्षेत्र में पकड़ा गया वह पठरा बीट के कक्ष क्रमांक 1435 तोतलाडोह डूब क्षेत्र के अतंर्गत है। उसने अपना आरोप स्वीकार कर लिया। आरोपी के द्वारा पूर्व में भी तोतलाडोह जलाशय के कोर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अवैध मत्स्याखेट का अपराध किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी द्वारा जप्त की गई चार किलोग्राम मछली को अनुमति उपरांत नष्ट कर दिया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार के निर्देशन में की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में कोकीवाड़ा सर्किल के परिक्षेत्र सहायक समरलाल काकोड़े, संतोष डोंगरे वनरक्षक, सुनील सलामे वनरक्षक एवं भोला इवनाती, मोती एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक रहे। जाल व मछली सहित कई सामग्री जब्त
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो