scriptरोलर, इनलाइन, स्पीड स्केटिंग में नन्हें खिलाडिय़ों ने दिखाया कमाल | In the roller, inline, speed skating, the best players showed up | Patrika News

रोलर, इनलाइन, स्पीड स्केटिंग में नन्हें खिलाडिय़ों ने दिखाया कमाल

locationसिवनीPublished: Jun 08, 2018 11:53:12 am

Submitted by:

sunil vanderwar

ग्रीष्मकालीन स्केटिंग स्पर्धा के ६ वर्ष आयु वर्ग में नन्हें वेदांत रहे प्रथम

seoni
सिवनी. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर जिले के सभी ब्लॉक में आयोजित है। जिला जिला स्केटिंग संघ के अध्यक्ष सोहन लाल सेन ने बताया की जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण नियमित दिया जा रहा है। इस केम्प में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के साथ-साथ नवीन खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। शिविर में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित खिलाडिय़ों के मध्य कलेक्टर कार्यालय के सामने स्केटिंग स्पर्धा आयोजित की गई।
इसमें रोलर स्केटिंग, इनलाइन स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग के विभिन्न केटेगिरी में 6 वर्ष बालक वर्ग में वेदान्त सनोडिया 100 मीटर प्रथम, 8 वर्ष बालक नेहिल परिहार प्रथम, आदित्य जैन द्वितीय, 100 मीटर प्रथमेश अवस्थी प्रथम, तनिश नामदेव द्वितीय, अर्श नामदेव तृतीया, 200 मीटर 10 वर्ष बालक श्लोक चौरसिया प्रथम, वंश चन्देल द्वितीय, 100 मीटर अग्रिम सिंग मरकाम प्रथम, समर्थ चौहान द्वितीय, आर्यन सोनवाने तृतीय, 200 मीटर 12 वर्ष बालक वर्ग में हर्षित अवधिया प्रथम, राज ब्रम्हवंशी द्वितीय, विनायक अवस्थी तृतीया स्थान पर रहे।
इसी तरह 100 मीटर में सत्यम तुमन्ने प्रथम, तरुण बंदेवार द्वितीय, 200 मीटर 16 वर्ष बालक वर्ग में दिव्यांश साहू प्रथम, 300 मीटर 10 वर्ष बालक वर्ग देवांश हेडाऊ प्रथम, 100 मीटर 12 बालक वर्ग में अभय बघेल प्रथम, 100 मीटर 14 वर्ग में बालक गौरव श्रीवास प्रथम, अभय हेडाऊ द्वितीय, सजल राय तृतीय, 200 मीटर 16 वर्ष बालक वर्ग में प्रियव्रत तिवारी प्रथम, सागर राय द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
स्केटिंग स्पर्धा के 200 मीटर 12 वर्ष बालिका वर्ग में मोलश्री सदाफल प्रथम, लावण्या अडमे द्वितीय, 100 मीटर 16 वर्ष में चंचल यादव प्रथम, 200 मीटर 16 वर्ष में सेजल साहू प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शिविर से प्रशिक्षित खिलाड़ी आने वाली राज्य एवं राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रतियोगिता में निर्णायक मनीष तुमन्ने, आशुतोष साहू, ऑफिसियल राजू यादव, गोपाल कुशवाहा, आकाश धुर्वे, शिवानी यादव व अन्य उपस्थित रहे।
सोहन लाल सेन ने बताया कि इस शिविर में स्केटिंग खेल की तकनीको के साथ साथ बिशेष प्रकार की स्केटिंग मूव की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। जिनसे यह खिलाडी खेल में निपुण होकर स्पद्र्धाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकंे। यह कैंप 15 मई से 15 जून तक होगा। सभी प्रशिक्षण नियत स्थान पर हो रहे हैं। इसमे आयु वर्ग 6 से 19 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। साथ उन्होंने बताया कि नियमित उपस्थिति वाले बच्चों को खेल किट, केप शिविर के समापन अवसर पर प्रदान किया जाएगा एवं सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा एवं अन्य पुरस्कार प्रदान भी दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो