scriptहर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | Independence day celebrated with great enthusiasm | Patrika News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

locationसिवनीPublished: Aug 18, 2019 01:13:08 pm

Submitted by:

santosh dubey

नगर में निकाली गई प्रभात फेरी, शैक्षणिक संस्थाओं में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

15 August, Independence Day, National festival, Modi, Kashmir, Article 370, BJP, RSS

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

केवलारी. नगर में स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ विकासखण्ड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर शिक्षण संस्थाओं में प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता के इस पावन पर्व में अपनी अपनी संथाओं में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
केवलारी नगर में जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, वन विभाग, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कृषि मंडी, कॉलेज समस्त बैंक के अलावा ग्राम पंचायत में शिखा अरुण चौरासिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मोदी ने, भाजपा कार्यालय में दीपचंद पिपरैईया, नगर के मुख्य बाजार चौक में नगर के प्रतिष्टित वरिष्ठ नागरिक सफीदाद दाद खां ने, जैन मोहल्ला में माधुरी तिवारी ने, लोधी मोहल्ला में राममनी तिवारी ने ध्वजरोहण कर स्वतंत्रता दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। तत्पश्चात नगर की ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
सभी शासकीय अशासकीय संथाओं में एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस रक्षा बंधन, कजलियां की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों सहित नगर के सभी गणमान्य नागरिक को भी प्रसाद वितरण किया गया।
विकासखण्ड घंसौर के किन्दरई स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय माध्यमिक शाला, शासकीय प्राथमिक शाला किन्दरई, शासकीय आयुष औषधालय अस्पताल किन्दरई, थाना, आंगनबाड़ी केंद्र-1, आंगनवाड़ी केंद्र-2 एवं कार्यालय ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण किया गया।
तीनों स्कूलों के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं थाना से थाना प्रभारी ईश्वरी पटले व स्टॉप आयुष औषधालय प्रभारी, कार्यालय ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बुढऩा की कार्यकर्ता चमेली बाई धार्मिक एवं ग्राम के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। सैला नृत्य रिकॉर्डिंग डांस आर्कषक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। इसके बाद गांव एवं क्षेत्रवासियों ने बड़े धूमधाम से रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार मनाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो