scriptजनजागरुकता, सहयोग से ही प्लास्टिक मुक्त होगा भारत | India will be free of plastic due to public awareness and cooperation | Patrika News

जनजागरुकता, सहयोग से ही प्लास्टिक मुक्त होगा भारत

locationसिवनीPublished: Sep 20, 2019 12:43:07 pm

Submitted by:

santosh dubey

नवीन सब्जी मंडी प्रांगण में कृषि वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों ने की सफाई

जनजागरुकता, सहयोग से ही प्लास्टिक मुक्त होगा भारत

जनजागरुकता, सहयोग से ही प्लास्टिक मुक्त होगा भारत

सिवनी. कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को नवीन सब्जी मंडी प्रांगण, नागपुर रोड सिवनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एनके सिंह के द्वारा लोगों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के बारे में बताया गया कि सिवनी जिले में जनजागरूकता एवं सहयोग के द्वारा प्लास्टिक से मुक्ति दिलाया जा सकता है। इस सफाई एवं स्वच्छता अभियान में कृषि विज्ञान सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. सिंह, इंजी एसके चौरसिया, (वैज्ञानिक, कृषि अभियांत्रिकी), जीके राणा, (कार्यक्रम सहायक, खाद्य विज्ञान) डांॅ. केपीएस सैनी, (कार्यक्रम सहायक पशुचिकित्सा एवं पशुपालन), इफको के जिला प्रबंधक अनिल बिरला, जेके सीड्स से डॉ. जीपी सिंह, बीएएसएफ. से डांॅ. एके सिंह, डॉ. संतोष गाडगे, इण्डोफिल से डांॅ. अभिषेक सिंह एवं ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव प्राप्त करने आई छात्राएं तथा कार्यालय के सहयोगी स्टांॅफ पवन गढेवाल एवं हिमांशु कुमारे की उपस्थिति रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो