scriptप्रशिक्षण छोड़ ज्ञापन सौंपने चल दिए अध्यापक, डाइट से जारी हो सकते हैं नोटिस | Instructions may be issued from the teacher, Diet | Patrika News

प्रशिक्षण छोड़ ज्ञापन सौंपने चल दिए अध्यापक, डाइट से जारी हो सकते हैं नोटिस

locationसिवनीPublished: Aug 14, 2018 12:08:04 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

डाइट प्राचार्य ने कहा पूरी जानकारी लेकर करेंगे कार्रवाई

seoni

प्रशिक्षण छोड़ ज्ञापन सौंपने चल दिए अध्यापक, डाइट से जारी हो सकते हैं नोटिस

सिवनी. शासकीय अध्यापक संगठन जिला शाखा सिवनी के तत्वाधान में प्रांतीय आव्हान पर सिवनी में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर ऐसे शिक्षकों के शामिल होने की खबर है जो दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण में शामिल होने एमएलबी स्कूल सिवनी आए थे। जो कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर ज्ञापन सौंपने चल दिए। अध्यापकों के प्रशिक्षण छोड़कर ज्ञापन सौंपने जाने की खबर पर डाइट प्राचार्य ने सख्त नाराजगी जाहिर कर कहा कि इसकी जानकारी लेकर लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधितों शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा।
इधर ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे अध्यापकों ने बताया कि सूचना के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं थे, जबकि पुलिस प्रशासन को सूचना देने पर कोतवाली टीआई अरविंद जैन ने उपस्थित होकर ज्ञापन लिया तथा उपस्थित अध्यापक संवर्ग को कहा कि उक्त ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारीं के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपते कहा कि अध्यापक संवर्ग की शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा मुख्यमंत्री ने 21 जनवरी 2018 को किया था तथा 30 जुलाई 2018 को राजपत्र मध्यप्रदेश शासन का स्कूल शिक्षा सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 जारी किया गया। जिसमें अध्यापकों द्वारा विसंगतियां होना बताया जा रहा है।
अध्यापकों ने कहा कि 10 अगस्त 2018 को शासन द्वारा आदेश जारी नहीं किया जाकर, राज्य स्कूल शिक्षा सेवा भर्ती प्रक्रिया के दिशा-निर्देश जारी किए गए जिससे अध्यापक संवर्ग में असंतोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में अध्यापकों ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर परमानंद डेहरिया अध्यक्ष शासकीय अध्यापक संगठन सिवनी, विपनेश जैन अध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ, शकील अंसारी, एमआर फारूक, सुधीर धुर्वे, अवधेश वर्मा, गजेंद्र बघेल, रामकृष्ण दुबे, इश्तियाक अहमद बेग, मनीष तिवारी, सुधीर धुर्वे, सुनील शुक्ला, संतोष बिसेन, चिंतामन सनोडिया, मुकेश नेमा, शेर सिंह सनोडिया, ब्रजमोहन सनोडिया सहित अध्यापक संवर्ग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जानकारी सही हुई तो कार्रवाई तय –
दक्षता उन्नयन शिविर का निर्धारित समय शाम ५ बजे तक है। यदि कोई भी प्रशिक्षक शिक्षक या प्रशिक्षणार्थी शिक्षक निर्धारित समय से प्रशिक्षण छोड़ प्रशासन को ज्ञापन सौंपने गया है, तो यह गंभीर लापरवाही है। इस पर पूरी जानकारी लेकर लापरवाहों को शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा।
केके पटेल, प्राचार्य डाइट केवलारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो