scriptरेल यात्रियों को बड़ी राहत-ट्रेन रवाना होने से 20 मिनट पहले तक करवा सकेंगे सीट रिजर्व | Big Relief-pessengers will reserve seat in trains after prepare chart | Patrika News

रेल यात्रियों को बड़ी राहत-ट्रेन रवाना होने से 20 मिनट पहले तक करवा सकेंगे सीट रिजर्व

locationसिवनीPublished: Feb 24, 2017 05:24:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

महाप्रबंधक सिंघल ने किया अजमेर स्टेशन का दौरा। कई यात्री सुविधाओं का किया उद्घाटन।

book seat after reservation chart display in trains 2017

book seat after reservation chart display in trains 2017

 उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल सिंघल ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया। 

उन्होंने रेलवे स्टेशन पर करंट बर्थ उपलब्धता प्रणाली की शुरुआत की। इससे अब यात्रियों को चार्ट बनने के बाद भी ट्रेनों में बर्थ उपलब्धता की जानकारी मिल सकेगी।
ट्रेन रवाना होने से 20 मिनट पहले तक यात्री चार्ट बनने के बाद भी सीट रिजर्व करवा सकेंगे। 

इस दौरान सिंघल ने सिंघल ने फालना से अजमेर तक रेल खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने ट्रेनों के संचालन और सिग्नल प्रणाली का भी निरीक्षण किया। मार्ग पर आने वाले बड़े व छोटे पुल, रेलवे फाटकों का निरीक्षण किया। 

उन्होंने अजमेर स्टेशन के प्रथम श्रेणी मुख्य द्वार पर एक पैदल यात्री पुल (एफओबी) का उद्घाटन किया तथा सिंघल ने अजमेर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 के नवीनीकरण का जायजा लिया।
इन सुविधाओं की भी शुरुआत

-अजमेर स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट सुविधा

-फालना, रानी व मारवाड़ स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र

-रानी व मारवाड़ स्टेशन पर संयुक्त यात्री सूचना प्रणाली
-फालना रेलवे स्टेशन पर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम

-सोजत रेलवे स्टेशन पर डिजीटल उद्घोषणा व्यवस्था

-रानी मारवाड़ व फालना स्टेशन पर कैशलेस सुविधा 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो