scriptविद्युत पोल से टकराई जीप, पढि़ए पूरी खबर | Jeep, collision with electric poles, read full news | Patrika News

विद्युत पोल से टकराई जीप, पढि़ए पूरी खबर

locationसिवनीPublished: Oct 08, 2018 11:47:51 am

Submitted by:

mahendra baghel

एक यात्री की मौत एक गंभीर

Nagaur

Accident

सिवनी. बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बोरी में शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जीप में सवार एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक और अन्य यात्रियों को हल्की चोटे आई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बरघाट से जीप सवारियों को चली थी। जीप में बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार खुर्द निवासी यशवंत सिंह पिता सेवकराम ठाकुर (35) बरघाट से बाजार करके घर जाने के लिए सवार हुए थे। बुढैना खुर्द निवासी प्रीतम परते (५५) भी दो लोगों के साथ घर जाने के लि ए जीप में सवार हुआ था। जीप अभी ग्राम बोरी के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। इसमें जीप पर सवार यशवंत व जयसु गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरघाट पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान यशवंत की मौत हो गई। जयसु की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमाार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

बाइक फिसलने की तीन घटनाओं में पांच घायल
सिवनी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक फिसल जाने की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों का जिला चिकित्सालय और स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार डूंडासिवनी थाना के ग्राम राघादेही निवासी जुगल पिता गोवल सनोडिया 29 वर्ष बाइक में सवार होकर सिवनी से बीती शाम राघादेही जा रहा था। उसी समय मानेगांव रोड में ट्रांसफार्मर के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसकी चपेट में आकर जुगल घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना बरघाट थाना के ग्राम पांढरवानी के पास घटित हुई। बरघाट थाना के ग्राम पौनार खुर्द निवासी रूपेन्द्र पिता सोमजी मरटे (35) अपने साथी राजू पिता कैलाश उइके (22) के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर पांडिया छपारा जा रहा था। तभी रास्ते में पांडरवानी के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को बरघाट स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से रूपेन्द्र को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।
तीसरी घटना छपारा के पास घटित हुई। धनौरा थाना ग्राम सालीवाड़ा निवासी बबीता पिता सुम्मन इनवाती (22) अपने रिश्तेदार राकेश पिता जौहरी सिंह कुमरे केसला कला के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर जबलपुर में आयोजित परीक्षा देने के लिए जा रही थी। उसी समय उसकी मोटरसाइकिल छपारा के पास सड़क पर अचानक श्वान आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे मोटरसाइकिल में सवार दोनों घायल हो गए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो