scriptझमाझम बारिश ने दिलाया सभी को सकून | Jhamazham rain brought all | Patrika News

झमाझम बारिश ने दिलाया सभी को सकून

locationसिवनीPublished: Jul 25, 2019 09:10:47 pm

Submitted by:

santosh dubey

गर्मी, उमस से राहत, किसानों के चेहरे खिले

baran

बरसात से फसलों को मिला ‘अमृत’, मुरझाई फसलें लहलहाई

सिवनी/फुलारा/भीमगढ़कॉलोनी/बखारी. बारिश के मौसम में भी अवर्षा की स्थिति में गर्मी, उमस से जहां आमजन हलाकान था वहीं खरीफ फसलों को सूखता देख अन्नदाताओं की आंखें आसमान में रात-दिन टिकी थी। लगभग 17 दिनों से बारिश नहीं होने व पिछले साल की तुलना में माइनस 228.1 मिमी बारिश होने से सूखे के हालात निर्मित होने लगे थे। वहीं बुधवार को बारिश के आसार नजर आने लगे और धनौरा, सुनवारा समेत आसपास के कुछ ग्राम क्षेत्रों में बारिश भी हुई लेकिन अन्नदाताओं के लिए यह बारिश काफी नहीं थी। गुरुवार को जिले के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश से गर्मी, उमस से जहां लोगों को राहत मिली वहीं अन्नदाताओं के चेहरे पर प्रसन्नता छा गई।
छिंदवाड़ा रोड स्थित ग्राम फुलारा, सकरदा, मरझोर, कातलबोड़ी, लखनवाड़ा समेत अनेक ग्राम क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। इसी प्रकार बण्डोल क्षेत्र के ग्राम बखारी, गुढ़ी, सागर, चारगांव, रामगढ़, समनापुर, आदि क्षेत्रों में तेज बारिश हुई।
भीमगढ़कॉलोनी क्षेत्र के किसानों ने बताया कि गुरुवार को ग्राम गंगईबंजर, गंगईखास, सुकरी, मसूर भावरी, कोडियामाल, पायली, थावरी, बरबसपुर, बाबाटोला सहित अन्य क्षेत्र में अच्छी खासी बारिश हुई। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में 80 प्रतिशत बोवनी मक्का की हुई है। बारिश नहीं होने से मक्का सूखने की कगार पर पहुंच गया था। कुछ किसानों ने बीच हुई हल्की बारिश में खरपतवार दवाई का छिड़काव कर बाद में यूरिया डाल दिया था और अचानक पानी नहीं आने से फसल और भी कमजोर हो चुकी थी। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश 8 जुलाई को हुई थी। इसके बाद 20 जुलाई को 12.9 मिमी और 21 जुलाई को 4.5 मिमी बारिश हुई थी। वहीं बारिश नहीं होने से शहर समेत ग्राम क्षेत्रों में मेंढ़क-मेंढ़की का विवाह रचाकर गांव में घुमाया गया था। इसके साथ ही मंदिरों में पूजा-पाठ की गई थी। गुरुवार को हुई बारिश से किसानों को अब अच्छी बारिश की आस जगी है।

मौसम विभाग के अनुसार वर्षा की स्थिति
——————————————————————
आज तक बारिश पिछले वर्ष हुई बारिश तुलनात्मक कमी
——————————————————————
सिवनी 260.2 530.0 – 268.8
कुरई 145 425 – 280.0
बरघाट 541.6 606.8 – 65.2
केवलारी 364.8 594.8 – 230.0
छपारा 212.8 738.2 – 526.4
लखनादौन 214.4 208 6.4
धनौरा 194.3 424 – 229.7
घंसौर 239.0 469.4 – 230.4
——————————————————————
औसत 271.0 499.4 – 228.1
——————————————————————

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो