scriptकन्या महाविद्यालयों के कार्यक्रमों को नेक टीम ने सराहा | Kenny College's programs are appreciated by the noble team | Patrika News

कन्या महाविद्यालयों के कार्यक्रमों को नेक टीम ने सराहा

locationसिवनीPublished: Jul 07, 2019 12:01:59 pm

Submitted by:

santosh dubey

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेक प्रांत के नृत्य हुए प्रस्तुत

Good team, girl's college, cultural program, dance, professor, girl students

कन्या महाविद्यालयों के कार्यक्रमों को नेक टीम ने सराहा

सिवनी. जिला मुख्यालय पर स्थित यह महाविद्यालय गुणवत्ता की दृष्टि से अच्छा महाविद्यालय है यहां पर सभी गतिविधियों का संचालन अच्छी दृष्टि से किया जाता है। नेक एकाडिग सी प्लस प्लस कॉलेज की इस टीम का उद्देश्य आपकी कमियां निकालना नहीं बल्कि जो कमियां है उन्हें दूर करने के लिए आपको मार्गदर्शन करना है। हमनें अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में यह महाविद्यालय अग्रणी है और यहां पर अध्ययन करने वाली छात्राओं का आईक्यू भी बहुत अच्छा है। हमनें सुना था यह जिला पिछड़ा है लेकिन छात्राओं से मिलने के बाद हमने पाया कि यह प्रदेश में काफी आगे जा सकता है। उक्त उद्गार नेक टीम द्वारा कन्या महाविद्यालय सर्वे के दौरान अपनी बात रखते हुए टीम के प्रमुख आरडी शर्मा ने व्यक्त किए।
गुरुनानक विश्वविद्यालय अमृतसर की डॉ. सरोज अरोरा ने कहा छात्राएं खदान में पड़ी हुई उस हीरे के समान हैं जिन्हें तरासने की जरूरत है। निश्चित ही आपके तारसने के बाद इनका मूल्य अमूल्य हो जाएगा। शासन अनेक योजनाएं चला रही है और महाविद्यालय भी निरंतर प्रयास कर रहा है। अवलोकन की इस श्रृंखला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें निवेदिता नाग ने कत्थक नृत्य, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, खुशबू राकेश्वर, भारती सराठे लक्ष्य गीत, गुलशन उईके, आरती साहू, संतोषी बघेल, मुस्कान चौहान, पुष्पा उसरेठे, शिवानी सनाड्य ने प्रस्तुत किया।
राजस्थानी नृत्य सोनाली त्रिवेदी, गौड़ी नृत्य प्रेमलता तिलते, लोकगीत साधना सोनी, देशभक्ति नृत्य आरती साहू, पंजाबी नृत्य मोनिका सनोडिया, मराठी नृत्य शिवानी सनाड्य ने प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में प्रो. बीएस बघेल, एसएस नावगे, सोनाली जायसवाल, अनिता कुल्हाड़े, टीपी साहू, अनिता भट्ट, समिता शर्मा, चेतना डहेरिया, नीतू दुर्ग, शैलन्द्र बघेल, सकीना शेख, नेहा सोनी सहित महाविद्यालय परिवार की सभी लोगों का सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो