scriptखाकी को भी पहना दो हेलमेट साहब! | Khakee also worn two helmets | Patrika News

खाकी को भी पहना दो हेलमेट साहब!

locationसिवनीPublished: Feb 19, 2019 11:44:17 am

Submitted by:

mahendra baghel

नियमों को ताक में रख दौड़ा रहे वाहन

Khakee also worn

खाकी को भी पहना दो हेलमेट साहब!

सिवनी. पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं एक तरफ खाकी वर्दीधारी नियमों को ताक में रखकर वाहन दौड़ा रहे हैं। हेलमेट चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट और तीन सवारी पुलिस आम लोगों को धड़ल्ले से रोक चालानी कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ खाकी वर्दीधारियों को नहीं रोकने पर लोगों ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा किया है। नियम सभी के लिए एक जैसे होते है। फिर खाकी पर खाकी चालान क्यों नहीं काट रही है? नियम बताने वाले ही नियमों को ताक में रख रहे है। पुलिस अधीक्षक शाक्यवार का कहना है कि नियम सभी के लिए है। जो भी नियमों को तोड़ेगा उस पर कार्रवाई एक सामान की जाएगी।
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस हेलमेट अभियान चला रही है। देखने में यह मिल रहा है कि हर दिन सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत सर में चोट लगने के कारण हो रही है। लेकिन लोगो में जागरुकता नहीं होने के कारण पुलिस हेलमेट अभियान चला रही है। जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके। बाइक चलाते समय लोग हेलमेट पहनने लगों तो पुलिस को चालानी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस लोगों की जान बचाने के लिए चालानी कार्रवाई कर रही है। जिसमें सोमवार को कोतवाली पुलिस ने १०१ वाहनों पर कार्रवाई कर २५ हजार २५० रुपए वसूला है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो