scriptहोम आइसोलेट मरीजों की मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कोविड कमांड सेंटर | Kovid Command Center is playing an important role in monitoring home i | Patrika News

होम आइसोलेट मरीजों की मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कोविड कमांड सेंटर

locationसिवनीPublished: Apr 28, 2021 09:26:49 am

Submitted by:

akhilesh thakur

कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर घंसौर में दो तथा सिवनी में तीन दुकान सील

होम आइसोलेट मरीजों की मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कोविड कमांड सेंटर

होम आइसोलेट मरीजों की मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कोविड कमांड सेंटर

सिवनी. कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही हैं। वर्तमान में माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को उनके घरों में आइसोलेट रखकर जरूरी दवाइयां मरीजों के घर पहुंचाई जा रही हैं। मरीजों की मॉनिटरिंग में जिला कोविड एण्ड कंट्रोल सेन्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। यह सेंटर 24 घंटे सातों दिवस संचालित हैं। इसके माध्यम से वर्तमान में होम आइसोलेशन के रखें गए मरीजों को दिन में दो बार कॉल कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रहीं है।
कोविड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में उपलब्ध चिकित्सकों द्वारा ऑडियो एवं विडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही महत्वपूर्ण सलाह देने का कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान प्रत्येक मरीज के हेल्थ रिकार्ड का संधारण कमांड सेंटर से करते हुए चिकित्सकों द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही हैं। टोल फ्री नम्बर 1075 में प्राप्त शिकायत एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने भी मंगलवार को जिलास्तरीय कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया तथा उपस्थित प्रभारी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।

कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर घंसौर में दो तथा सिवनी में तीन दुकान सील
कोरोना संक्रमण पर प्रभावित नियंत्रण के लिए जिले में जनता कफ्र्यू प्रभावी है। इस दौरान लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित होने के साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक एवं अन्य सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान जनता कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी पर मंगलवार को घंसौर विकासखण्ड के ग्राम कहानी में कफ्र्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलने पर अंकित बर्तन भंडार एवं अवधिया इंटरप्राइजेज को प्रशासन द्वारा सील किया गया। इसी तरह सिवनी नगरीय क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित सुधीर ट्रेडर्स, बुधवारी बाजार के बसंत जेठानी किराना स्टोर एवं मंगलीपेठ में गुपचुप की दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई है।

144 मरीज हुए स्वस्थ, 134 नए मरीज मिलें, जिले में 996 एक्टिव केस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी मेश्राम ने बताया कि विगत दिवस कुल 144 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं, वही 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट में पाए गए हैं।
बताया कि अब तक जिले में कुल 88954 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। इसमें से 4665 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें 3651 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 31, मेडिकल कॉलेज जबलपुर में तीन, जिला चिकित्सालय में 102 तथा 860 मरीज होंम क्वॉरंटीन हैं। इनकी मॉनिटरिंग कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं है। जिले में कुल 996 एक्टिव केस हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो