टर्फ विकेट पर लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
लायन्स लखनादौन ने रॉयल सिटी सिवनी को हराया

सिवनी. जिले के इतिहास में पहली बार बरघाट रोड छिडिय़ा पलारी के डूण्डासिवनी पैंथर ग्राउंड में टर्फ विकेट पर सफेद लेदर बॉल से सिवनी चैम्पियन ट्रॉफी का आगाज शनिवार को हो गया है।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नॉक आउट मैच रेल सिटी सिवनी एवं लायन्स लखनादौन के मध्य 11 बजे से खेला गया। यह मैच निर्धारित 20 ओवर का था। मैच के आरम्भ में बरघाट के विधायक अर्जुन काकोडिय़ा, देवेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र करोसिया, अतुल मालू, शिव सनोडिया, संतोष अग्रवाल, मुकेश चन्देल व अन्य उपस्थित रहे।
आगे बताया कि लखनादौन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया व निर्धारित 20 ओवर के मैच में शानदार 192 रन 3 विकेट खोकर बनाए। जिसमें आशीष यादव ने शानदार 128 रनों की पारी मात्र 73 गेंदें खेलकर बनाए रॉयल सिटी के जिशू ने 2 विकेट लिए, जवाबी पारी खेलने उतरी रेल सिटी 102 रन बनाकर ढेर हो गई। रॉयल सिटी की ओर से सारिक ने 12 गेंदों पर 30 रनों का उच्चतम योगदान दिया। वहीं लखनादौन के सुरेंद्र ने अपनी टीम के लिए 4 विकेट झटके।
लखनादौन ने यह मैच 90 रनों से जीतकर अपने नाम किया। शतकीय पारी खेलने वाले वाले आशीष यादव को मेन ऑफ द मैच मुकेश चन्देल द्वारा स्पोट्र्स गॉगल देकर किया गया। सनद रहे कि इस टर्फ पिच का निर्माण बड़कुई छिंदवाड़ा से आए अनुभवी खिलाड़ी फारुख कुरैशी द्वारा किया गया है। वहीं खिलाडिय़ों ने पिच की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी पिच कम ही देखने और खेलने को मिलती है। शानदार पिच निर्माण हुआ है।
रविवार को पहला मैच सुबह ०9 बजे से पंचशील क्लब बरघाट ओर देव क्लब सिवनी के बीच होगा। दूसरा मैच केवलारी और ट्राइवल सिवनी के मध्य खेला जाएगा। आज हुए मैच में एम्पॉयर सुनील सिंह और बंटी बिसेन व स्कोरिंग का कार्य शुभम तिवारी और कमेंट्री राजा खान बरघाट, शकील लारा सिवनी, नफीस खान और गोलू मालवीय द्वारा किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Seoni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज