सिवनी

मैडमजी! पति बोलता है मायके से जाकर पैसे लाओ

परिवार परामर्श केन्द्र

सिवनीJun 17, 2019 / 12:34 pm

mantosh singh

मैडमजी! पति बोलता है मायके से जाकर पैसे लाओ

सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में शनिवार को आठ प्रकरण रखे गए। जिसमें दो में समझौता एवं एक न्यायालय की शरण में चला गया।
परामर्श केन्द्र प्रभारी एसआई सविता कुबरे के निर्देशन में एएसआई ज्योति चौरसिया ने बताया कि पहले प्रकरण में आवेदिका छिंदवाड़ा एवं अनावेदक सिवनी के रहने वाले है। शादी के दो साल हो गए। पत्नी का कहना है कि मां बीमार रहती है। में उसकी सेवा पूरी करूंगी। लेकिन अपशब्द न बोले, में पूरा काम करूंगा। खाना दूंगी, कपड़े धोउंगी लेकिन अपशब्द सहन नहीं करूंगी। पति काम करके समय पर घर अएगा। दोनों को समझाइश दी गई। दोनों राजी हो गए। दूसरे प्रकरण में आवेदक और अनावेदिका सिवनी के रहने वाले है। शादी के तीन साल, दो बच्चे है। पति का कहना है कि पत्नी छोटी-छोटी सी बातों पर विवाद करती है। सर दीवार में पटक लेती है। बार-बार मायके जाती है। पत्नी का कहना है कि पति बोलता है कि मायके से जाकर पैसे लेकर आ। दोनो को समझाइश दी गई। साथ रहने राजी हो गए। इस कार्रवाई में काउंसलर छिद्दीलाल श्रीवास, मीना उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.