सिवनी

शादी एक बार होती है बारबार नही: ज्योति

मिलजुलकर रहने में ही परिवार की भलाई

सिवनीJul 21, 2019 / 11:50 am

mantosh singh

शादी एक बार होती है बारबार नही: ज्योति

सिवनी. कोतवाली थाना परिसर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में शनिवार को आठ प्रकरण रखे गए। इसमें तीन में समझौता, चार न्यायालय की शरण और बाकी में एक पक्ष उपस्थित नहीं होने पर अगली पेशी दी गई। परामर्श केन्द्र की एएसआई ज्योति चौरसिया ने बताया कि आवेदक और अनावेदिका सिवनी के रहने वाली है। शादी के दो माह हो गए। पति का कहना है कि पत्नी छोटी सी बातों को लेकर विवाद करती है। पत्नी का कहना है कि पति अच्छे से नहीं रखता है। पत्नी शादी नहीं करना चाहती थी। वह अपनी पढ़ाई करना चाहती थी। लेकिन मां ने शादी कर दी। इसलिए चिढ़चिढ़ा स्वभाव हो गया था। समझाइश दी गई कि शादी एक बार होती है। बारबार नहीं। मिलजुलकर रहने में सभी की भलाई है। पति बोला में पत्नी को प्यार से रखूंगा। दूसर प्रकरण में आवेदक छपारा अनावेदिका भीमगढ की रहने वाले है। शादी के तीन माह हो गए। पति शराब पीता है। इसलिए पत्नी मायके चली गई। दोनों को समझाया गया। साथ रहने राजी हो गए। इस कार्रवाई में एसआई चित्रा, काउंसलर छिद्दीलाल श्रीवास, मीना उपस्थित रहे।

Home / Seoni / शादी एक बार होती है बारबार नही: ज्योति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.