scriptगृह ग्राम में कार्यक्रम आयोजित कर याद किया गया शहीदों को | Martyrs news | Patrika News

गृह ग्राम में कार्यक्रम आयोजित कर याद किया गया शहीदों को

locationसिवनीPublished: Aug 16, 2018 11:28:57 am

Submitted by:

akhilesh thakur

परिजनों को किया गया सम्मानित

Martyrs news

गृह ग्राम में कार्यक्रम आयोजित कर याद किया गया शहीदों को

सिवनी. देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीरों की शहादत में सम्पूर्ण प्रदेश के साथ-साथ जिले में शहीदों के गृह ग्राम में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को शाल श्रीफल से सम्मानित कर शासन द्वारा प्रदाय प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इसमें विधायक बरघाट कमल मर्सकोले, कलेक्टर गोपालचंद डाड एवं पुलिस अधीक्षक विवेकराज सिंह शहीद बिंदु कुमरे के गृह ग्राम जावरकाठी में आयोजित शहीद सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक दिनेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष आरती शुक्ला, उपाध्यक्ष परशुराम साहू शहीद दंगल सिंह ठाकुर के पुलिस लाइन में आयोजित शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
इनका हुआ सम्मान
शहीद बिंदु कुमरे ग्राम जावरकाठी तहसील बरघाट, शहीद बिहारी लाल श्रीवास केवलारी, शहीद प्रवीण सिंह राजपूत ग्राम भिलाई, शहीद फत्तेसिंह कुड़ोपा ग्राम काटिया, शहीद शिवकुमार परते ग्राम झोला तह. केवलारी, शहीद जितेन्द्र डहेरिया ग्राम बण्डोल, शहीद दंगलसिंह ठाकुर सहित कुल 7 शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।

शहीद के बड़े भाई को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित
सिवनी. मध्यप्रदेश शासन द्वारा घोषित शहीद सम्मान समारोह में क्षेत्र के पुलिस सेवा में रहते हुए शहीद जाबांज डौकराजी निवासी स्व: बिहारी लाल श्रीवास के सम्मान मे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में शासन की ओर से सम्मान समारोह के लिए अधिकृत वनमंडलाधिकारी टीएस सुलिया ने शहीद स्व: बिहारीलाल श्रीवास के बड़े भाई दादूराम श्रीवास को शहीद स्व: बिहारीलाल श्रीवास के बड़े भाई दादूराम श्रीवास को शासन की ओर से सम्मान पत्र, शाल श्रीफल भेंट किए। कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केआर कवरेती, पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप पांडेय, प्राचार्य वायएस बघेल, प्रभारी प्राचार्य एपीएल सनोडिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी बीएल पाल, जल उपभोक्ता संथा अध्यक्ष कमल सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य पवन यादव, रमाशंकर महोविया, सुधीर पांडेय, रफीक खान, अरुण चंद्रोल, विकराल बघेल, एसपी पटले, वीरेन्द्र ठाकुर ने शहीद के बड़े भाई का तिलक लगाकर पुष्पमाला से अभिनंदन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो