सिवनी

मास्साब अब नहीं चलेगा कोई बहाना

मोबाइल पर एम शिक्षा मित्र एप से हाजिरी लगाना अनिवार्य

सिवनीJul 02, 2018 / 06:09 pm

mahendra baghel

cheapest mobiles , sabse saste mobile cover kahan milte hain

सिवनी. एम-शिक्षा मित्र एप के जरिये मोबाइल पर हाजिरी लगाने का विरोध कर रहे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का अब कोई बहाना नहीं चलेगा। हर तकनीकी खामी को दूर करते हुए एडवांस टेक्नालॉजी के साथ एम-शिक्षा मित्र एप लाया गया है। मोबाइल पर नेटवर्क न होने पर भी हाजिरी दर्ज की जा सकेगी। एंड्रायड मोबाइल बिगडऩे पर साथी शिक्षक के मोबाइल से हाजिरी लगाने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा कई अहम फंक्शन रखे गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव शोभित जैन ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीइओ, डीइओ, सहायक आयुक्त, सीएमओ को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
विभागीय मुख्यालय द्वारा कहा गया है कि कुछ स्थानों से एंड्रायड फोन की उपलब्धता, ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं होना, मोबाइल फोन खराब हो जाने, नेट पैक की अनुपलब्धता जैसे समस्या बताई जा रही थी। इनके मद्देनजर अब एप को मोबाइल पर पहली बार लॉग इन करने के समय इंटरनेट की आवश्यकता होगी। इसके बाद हाजिरी दर्ज करते समय नेटवर्क नहीं होने की स्थिति में ऑफलाइन मोड में उपस्थिति दर्ज हो जाएगी। जब मोबाइल नेटवर्क एरिया में आएगा तो स्वत: ही हाजिरी की जानकारी सर्वर पर प्रेषित हो जाएगी। नेट पैक की व्यवस्था के लिए प्रति शाला १०० रुपए प्रतिमाह का व्यय शाला की स्थानीय निधि (हाइस्कूल व हायर सेकेण्डरी के लिए) तथा स्कूल कंपोजिट ग्रान्ट (प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के लिए) से किया जाएगा। संलग्नीकरण अनुमय नहीं है। इसलिए सभी शिक्षक, कर्मचारी मूल संस्था में ही उपस्थित होकर मोबाइल से हाजिरी लगाएंगे। शालाओं से कक्षावार विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्यत: दर्ज कराने को कहा गया है। एप पर अवकाश का विकल्प है, लेकिन आवेदन पूर्व की तरह संस्था प्रमुख को देना होगा। किसी कारण से हाजिरी दर्ज नहीं होती है तो शाला प्रबंध समिति, एसएमडीसी के सत्यापन के बाद आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा उपस्थिति को मान्य किया जा सकेगा। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को एप के सम्बंध में आवश्यक प्रशिक्षण, शिविर लगाकर प्रदान किया जाएगा। नौ जुलाई को संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में डीइओ, प्राचार्य डाइट, एडीपीसी, एपीसी का प्रशिक्षण होगा। १२ जुलाई को जिलास्तर पर सभी बीइओ, बीआरसीसी, बीएसी, जनशिक्षक, एमआइएस कोर्डिनेटर का प्रशिक्षण। १६ जुलाई को ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षक प्राथमिक, माध्यमिक, हाइस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों का दो चरण में प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण व एप डाउनलोड कराने की शत-प्रतिशत कार्रवाई की जिम्मेदारी डीइओ को सौंपी गई है।
सभी को देनी है मोबाइल से हाजिरी
एम शिक्षा मित्र एप की तकनीकी खामियों को अपडेट कर दिया गया है। जो भी समस्या हो रही है, उनको समाप्त कर एप पर फिर हाजिरी लगाने के निर्देश मिले हैं। विभाग के सभी कर्मचारी, शिक्षकों को इसका पालन करना है।
– एसपी लाल, डीइओ सिवनी

Home / Seoni / मास्साब अब नहीं चलेगा कोई बहाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.