scriptगुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया | Master made me a good person | Patrika News

गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

locationसिवनीPublished: Sep 07, 2019 01:02:08 pm

Submitted by:

santosh dubey

शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों का किया सम्मान

गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

सिवनी. सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस के मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगेरुआ के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस गरिमामयी वातावरण में मनाया गया।
सर्वप्रथम संस्था प्रमुख जीपी अग्रवाल ने डॉ. राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सुमन अर्पित किए। छात्र-छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर चरण वंदन किया गया।
विद्यार्थियों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को याद कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उपस्थित समस्त शिक्षकों को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। संस्था प्रमुख जीपी अग्रवाल ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी एवं अपने माता-पिता और गुरुजनों का सदैव सम्मान करने की बात कही।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन छात्र प्रतिनिधि प्रियांशु पटले, वैशाली चौधरी, साक्षी पटले ने किया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार एवं बच्चों को मिष्ठान वितरित कर किया गया।
इस मौके पर सीके श्रीवास्त्री, पीसी गोदुडे, एसके चौरसिया, एसके पंजरिया, एम एल हरिनखेड़े, पीसी भलावी, उषा साहू, पी कटरे, डीके गड़पाल, एनआर राणा, डीके बिसेन, जेके चोरागड़े, एस ठाकुर, आरऐड़े, आरके पटले, एनके मेश्राम, जेके टेमहरे, एसके कटरे, पी ठाकुर, एम वाडीवा, सीएस उइके, एम पंजरिया, आई विश्वकर्मा, धनेश्वरी भगत, प्रभा बिसेन, पूजा शाक्य, टी बिसेन, एम देशमुख, आरके पटले, आनंद जायसवाल सहित समस्त शाला परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
छात्रों ने गीत के माध्यम से सुनाया कि आदर्शो की मिसाल बनकर बाल जीवन संवारता शिक्षक, सदा बहार फूल से खिलकर महकता और महकता शिक्षक, नित नए प्रेरक आयाम लेकर हर पल भव्य बनाता शिक्षक, संचित ज्ञान का धन हमे दे कर खुशियां खूब मनाता शिक्षक, देश के लिए मर मिटने की बलिदानी राह दिखता शिक्षक, प्रकाशपुंज का आधार बन कर कर्तव्य अपना निभाता शिक्षक, प्रेम सरिता की बन कर धारा नैया पार लगाता शिक्षक।
धूमा में पूर्व शिक्षक को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस पर धूमा में शासकीय बालक शाला सहित कन्या उच्चतर, भारतीय शिशु संस्कार व शिशु मंदिर सहित सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया।
अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों के जीवन के हर क्षण पहलु और एक जिम्मेदार नागरिक तैयार करने के लिए शिक्षक की महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षक छात्र जीवन मे हमें न सिर्फ एक शिक्षक, बल्कि दोस्त समझकर हमें प्रेरित करते हैं, आज भी कर रहे हैं।
धूमा के शासकीय हाई स्कूल में पढ़े बढ़े खेले और फिर अपने गांव नगर जिला का नाम रोशन करते हुए छिंदवाड़ा जिला के तामिया में पदस्थापना पर उत्कृष्ट अध्यापन कार्य पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार से नबाजा गया।
समाजसेवी रव्वी लाल राठौर के बड़े भाई छव्वी लाल ने शिक्षक दिवस पर वरिष्ट शिक्षक एमएल डहरिया, गुरुदयाल श्रीवास्तव, राज कुमार डहरिया, कृष्ण कुमार चौकसे, शकुन्तला अग्रवाल, जगदीश साहू सहित नगर के 35 शिक्षकों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। जिनके बड़े भाई छव्वी लाल ने उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के चलते नगर, शिक्षक, विद्यालय, जिला, प्रदेश सहित परिवार को गौरवान्वित किया है। जिनके उत्कृष्ट कार्यों से कुछ सीखने की जरूरत है जिन्होंने कठिन परिश्रम के बल पर शिक्षा जगत के राष्ट्रीय पुरस्कार से नाबाजे गए।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो