scriptमीजल्स-रूबेला बीमारी से मुक्ति पाने लगेंगे टीकें | Measles-rubella disease will get rid of disease | Patrika News

मीजल्स-रूबेला बीमारी से मुक्ति पाने लगेंगे टीकें

locationसिवनीPublished: Jan 01, 2019 08:56:45 pm

Submitted by:

santosh dubey

नौ माह से 15 साल के बच्चों को एमआर का लगेगा टीका

Measles-rubella, disease, vaccine, doctor, patient, treatment, CM, PM, health

मीजल्स-रूबेला बीमारी से मुक्ति पाने लगेंगे टीकें

सिवनी. नववर्ष के प्रथम दिन मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी मेश्राम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नवीन वर्ष के साथ मीजल्स-रूबेला नामक बीमारी से जिले को मुक्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सीएमएचओ ने कहा कि नवीन वर्ष में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मिलकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करेंगे तथा मिजल्स एवं रूबेला जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन में अन्य विभागों के साथ सक्रिय समन्वयन करते हुए नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को एमआर का टीका लगाना सुनिश्चित करेगें।
उन्होंने 15 जनवरी से प्रारभ होने वाले एमआर टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया। पालको से कहा कि आगामी 15 जनवरी से प्रारभ होने वाले एमआर अभियान में अपने नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कर मीजल्स जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन में सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। यह भी कहा कि एमआर टीका पूर्णत: सुरक्षित है तथा डर का कोई कारण नही है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसिरसाम व डॉ. एमएस धर्डे, जिला मिडिया अधिकारी एसके भोयर, उपमिडिया अधिकारी शांति डेहरवाल, डीपीएचएनओ के कुमरे, प्रचार्य जीएनएम पी शेख, डॉ. निर्मला पाण्डे, डीपीएम दिनेश चौहान, संदीप श्रीवास, उमेश बिसेन, चन्द्रभूषण तेंलग, एसके नागरे, टीआर चंद्रवंशी, एसआर चंद्रवंशी, लोमेश्वर धकाते, विक्रम ठाकुर, अजय कटरे, अनिल साहू, एसके खरे, संजय तिवारी, हिमांशु चौकसे, सूरज भलावी, एनके बर्वे, दीपक भालेकर, कृष्णा साहू, भावना गेडाम, रजनी बावरे, राकेश मोहन श्रीवास्तव, शिखा हेडाउ, पीपी राजपूत , एहसान खान, संतोष यादव, रामषंकर कुम्हारे, भागवती डेहरिया, अभिषेक पचौरी, अतुल राहग्डाले ,रमेश कुशराम आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो