scriptपशुपालन मंत्री पहुंचे सिवनी, अफसरों-नागरिकोंं से की चर्चा | Minister of Animal Husbandry reached Seoni, officers and citizens | Patrika News

पशुपालन मंत्री पहुंचे सिवनी, अफसरों-नागरिकोंं से की चर्चा

locationसिवनीPublished: Jun 24, 2019 12:02:13 pm

Submitted by:

mantosh singh

हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Minister of Animal Husbandry

पशुपालन मंत्री पहुंचे सिवनी, अफसरों-नागरिकोंं से की चर्चा

सिवनी. मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के मंत्री लाखन सिंह यादव अपने प्रवास कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सिवनी पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने विभागीय अधिकारियों, नागरिकों व कांग्रेस के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
मंत्री ने शासकीय योजना अंतर्गत दो हितग्राहियों द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन इकाई प्रारंभ कर अच्छा कार्य करने पर सुशीला शांडिल्य एवं गोविंद कश्यप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को हितग्राही मूलक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए सभी हितग्राहियों को अपेक्षित सहयोग देने की बात कही।
चौपाल में हुई चर्चा, प्रयास हर बच्चा पाए शिक्षा

कान्हीवाड़ा. क्षेत्रीय ग्राम कामता के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संकुल केन्द्र प्रभारी व शासकीय कन्या हाइस्कूल कान्हीवाड़ा के प्राचार्य जीएस धुर्वे द्वारा पालकों से कहा गया कि अपनी संतान को शिक्षा पाने के लिए शाला में अवश्य भेजें।
कक्षा 1 से 8 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के माता-पिता, ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे। पालकों को सुझाव दिया गया कि बच्चों को शाला में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित करें। शाला में नियमित उपस्थित, ब्रिज कोर्स, दक्षता उन्नयन द्वारा बच्चों के गुणवत्ता स्तर पर सुधार किया जाएगा। चौपाल कार्यक्रम में ओपी तिवारी सहायक शिक्षक माध्यमिक शाला कान्हीवाड़ा द्वारा ब्रिज कोर्स संबंधित जानकारी दी गई। संस्था के प्रधान पाठक टीएस परते द्वारा बच्चों के पालकों को दक्षता उन्नयन संबंधी जानकारी दी गई। बच्चों को नियमित शाला पहुंचाने के लिए पालकों को समझाइस दी गई। समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो