scriptबच्चों के खातिर मां ने किया समझौता | Mother's agreement for children's sake | Patrika News

बच्चों के खातिर मां ने किया समझौता

locationसिवनीPublished: Mar 31, 2019 11:51:41 am

Submitted by:

mahendra baghel

परिवार परामर्श केन्द्र

Mother's agreement

बच्चों के खातिर मां ने किया समझौता

सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में शनिवार को छ: प्रकरण रखे गए। जिसमें दो समझौता, दो न्यायालय, दो अगली पेशी दी गई।
पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में परामर्श केन्द्र की एएसआई ज्योति चौरसिया ने बताया कि पहले प्रकरण में आवेदिका कुरई एवं अनावेदक सिवनी के रहने वाले हैं। शादी के ११ साल और दो बच्चे है। पत्नी का कहना है कि पति शराब पीकर मारपीट करता है। इस कारण से पत्नी एक माह से अपने मायके में थी। पति ने दोनो बच्चों को अपने पास रख लिया है। जब मां को बच्चों की याद आई तो करण पड़ा समझौता। इस कारण से बिखरात परिवार एक साथ हो गया। दोनो पति-पत्नी साथ रहने राजी हो गए।
दूसरे प्रकरण में आवेदक केवलारी एवं अनावेदिका कान्हीवाड़ा की रहने वाली है।
दूसरे प्रकरण में आवेदक केवलारी एवं अनावेदिका कान्हीवाड़ा की रहने वाली है। शादी के दो वर्ष हुए। दो बच्चे है। पत्नी का कहन है कि पति मायके जाने नहीं देता है। इस बात को लेकर विवाद हो गया। पति के खेत जाते ही पत्नी ने भाई को बुलाकर घर चली गई। दोनों को समझाइश दी गई। साथ रहने राजी हो गए। इस कार्रवाई में काउंसलर छिद्दीला श्रीवास, प्रआ मीना, प्रमिला उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो