सिवनीPublished: Oct 22, 2023 12:46:08 pm
Sanjana Kumar
जिले के चारों विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है। अब दोनों राजनीतिक दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं
जिले के चारों विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है। अब दोनों राजनीतिक दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं। बता दें कि भाजपा ने अब तक केवलारी और लखनादौन विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की थी। शनिवार को जारी हुई भाजपा प्रत्याशियों की तीसरी सूची में इस पर भी मोहर लग गई है। गौरतलब है कि इन सीटों पर उम्मीद्वारों के संभावित नामों को लेकर पिछले कई दिनों से कुछ नाम चर्चा में थे। इन कयासों पर अब विराम लग गया है। अहम बात है कि दोनों ही राजनीतिक दल ने किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए महिला दावेदार को प्रत्याशी नहीं बनाया है।