scriptMP Board results – सिवनी जिले के 39 हजार परीक्षार्थी देख रहे रिजल्ट की राह | MP Board results - Looking for 39 thousand examinees of Seoni distri | Patrika News

MP Board results – सिवनी जिले के 39 हजार परीक्षार्थी देख रहे रिजल्ट की राह

locationसिवनीPublished: May 15, 2019 11:12:49 am

Submitted by:

sunil vanderwar

– सुबह ११ बजे होंगे घोषित, ऑनलाइन देख सकते हैं परिणाम

CGBSE 12th result 2019

CGBSE 12th result 2019

सिवनी. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित १०वीं, १२वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम १५ मई को सुबह ११ बजे घोषित हो रहा है। तय समय के मुताबिक अब चंद घंटे का समय बाकी है। जिले में विद्यार्थियों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर खासा उत्साह है।
जिले में इस वर्ष बोर्ड की १०वीं, १२वीं परीक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। जिले में इस वर्ष १०वीं के निर्धारित ७९ परीक्षा केन्द्र में २४३३६ एवं १२वीं के ७५ परीक्षा केन्द्र में १४७९१ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम १५ मई को सुबह 11 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर में घोषित होगा। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम 15 मई को घोषित होना है। परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर में घोषित हो रहा है। परिणाम की घोषणा मुख्य सचिव एसआर मोहंती करेंगे। आचार संहिता के चलते इस साल स्टेट टॉपर्स का सम्मान नहीं किया जाएगा।
बताया कि मंडल सचिव अजय गंगवार के अनुसार दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। इस वर्ष प्रदेश के 18.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 3864 केंद्रों पर यह परीक्षा दी थी। 5 मई तक लगभग सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है।
हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष प्रदेश भर के 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी और हायर सेकेंडरी परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए है। परीक्षा में बैठे छात्र अपना परिणाम पत्रिका की वेबसाइट रिजल्टस डॉट पत्रिका डॉट कॉम पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी परीक्षा 2019 के परीक्षा परिणामों की घोषणा बुधवार को प्रात: 11.00 बजे होना है। परिणामों की घोषणा उपरांत विद्यालयवार, कक्षावार परीक्षा परिणामों की जानकारी प्रेषित किए जाने के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्धारित प्रपत्र ई-मेल, वॉटसअप के माध्यम से प्रेषित किए जा चुके हैं।
इसके साथ ही उपरोक्त परीक्षा परिणामों की जानकारी संकलित कर इस कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से कार्यालयीन परीक्षा कक्ष को तत्काल प्रेषित किए जाने हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिवनी, केवलारी एवं बरघाट तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र- कुरई, छपारा, लखनादौंन, घंसौर एवं धनौरा को नोडल अधिकारी नियुक्त कर संकलन उपरांत इसी दिन शाम ०5 बजे तक चाही गई जानकारी (परीक्षा परिणाम) भेजने के लिए ई-मेल के माध्यम से पत्र एवं निर्धारित प्रपत्र प्रेषित किए गए हैं।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिवनी, केवलारी एवं बरघाट तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र- कुरई, छपारा, लखनादौंन, घंसौर एवं धनौरा को निर्देशित कर कहा गया है, कि वे 15 मई को ही शाम ०5 बजे तक विद्यालयवार/कक्षावार परीक्षा परिणाम की जानकारी पत्र के साथ संलग्न सूची में उल्लेखित विद्यालयों से प्राप्त कर संकलन उपरांत ई-मेल एड्रेस-पर भेजने को कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो