scriptNagpur made it to the semi-finals by defeating Vidisha | विदिशा को हराकर नागपुर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह | Patrika News

विदिशा को हराकर नागपुर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

locationसिवनीPublished: Jan 08, 2023 03:31:29 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

 

केवलारी में खेली जा रही अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता

विदिशा को हराकर नागपुर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
विदिशा को हराकर नागपुर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
सिवनी. एकलव्य स्पोटर््स एकडेमी केवलारी ने उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर अंतरराज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां विदिशा इलेवन मध्य प्रदेश व करीम इलेवन नागपुर महाराष्ट्र टीमों का रोमांचक मुकाबला हुआ।
इस मैच में विदिशा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए। करीम इलेवन नागपुर की ओर से त्रिपुरेश सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी करीम इलेवन ने 16.2 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। शानदार गेंदबाजी करने वाले त्रिपुरेश सिंह को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार समिति की ओर से दिया गया।
इससे पूर्व आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अनूप बघेल व केडी नरेन्द्र डेहरिया ने ध्वजा रोहण कर प्रतियोगिता का आरंभ किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में अरूण चौरसिया, जयसिंह राजपूत, विनीत तिवारी, रघुराज बघेल, आशीष बघेल, हनी साहू, विनोद सिसोदिया, सुखराज राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, राकेश बघेल, सन्नी चंदानी, प्रियांशु जैन, चन्द्रभान चंदेल, शिवकुमार बघेल एवं अन्य विशिष्ठजन उपस्थित रहे।
एकलव्य एकडमी के अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि 31 दिसंबर से आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख 31 हजार रूपए व ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रूपए व ट्रॉफी आयोजन समिति की ओर से प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट बेेट्समेन, बॉलर, विकेट कीपर, फील्डर, दर्शक के अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया जा रहा है। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले 12 व 13 जनवरी को आयोजित होंगे। इसके बाद जीती हुई टीमों के बीच प्रतियोगिता का फाइनल महा मुकाबला 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.