scriptनेशनल लोक अदालत की तारीख घोषित | national lok adalat | Patrika News

नेशनल लोक अदालत की तारीख घोषित

locationसिवनीPublished: Jan 15, 2019 08:28:00 pm

Submitted by:

akhilesh thakur

इस वर्ष 9 मार्च को लगेगी पहली नेशनल लोक अदालत

Lok adalat

Lok adalat

सिवनी. सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2019 में आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालतों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 9 मार्च 2019, 13 जुलाई 2019, 14 सितम्बर 2019 तथा 14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा।
नेशनल लोक अदालतों के लिये चिन्हित किए गए लम्बित और प्रिलिटिगेशन के प्रकरणों में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी सबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर (बिल संबधी सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवानिवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला उच्च न्यायालयों में लम्बित) दीवानी आदि मामले महत्वपूर्ण हैं। इनके अतिरिक्त, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर (बिल संबंधी सिर्फ शमनीय प्रकरण) दूरसंचार के बकाया लैण्डलाइन/मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी आदि मामले भी सुने जाएंगे।
आम जनता, पक्षकारगण, जो न्यायालय में लम्बित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) नेशनल लोक अदालत के लिए चिन्हित किये गये प्रकरणों/विवादों का उचित समाधान करए आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर अपना मामला आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में रखे जाने के लिए अपनी सहमति और आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कराएं। वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर अपना मामला आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में रखे जाने के लिए अपनी सहमति और आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कराएं।
वाहन चालक का स्वास्थ्य परीक्षण
सिवनी. अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त व्यावसायिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। अत: सभी वाहन चालक 16 जनवरी से 20 जनवरी तक जिला चिकित्सालय सिवनी में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो