scriptआंगनबाड़ी में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण आहार माह | National Nutrition Diet Month celebrated in Anganwadi | Patrika News

आंगनबाड़ी में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण आहार माह

locationसिवनीPublished: Sep 08, 2019 03:44:47 pm

Submitted by:

santosh dubey

गर्भवती एवं धात्री माताओं को दी जानकारी

आंगनबाड़ी में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण आहार माह

आंगनबाड़ी में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण आहार माह

सिवनी. पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधी उपायो के प्रति जागरूकता लाना है, मप्र शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मी धुर्वे साधना पाठक के मार्गदर्शन में परियोजना सिवनी शहरी के आंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है।
किदवई वार्ड में पांचवा दिवस गर्भवती एवं धात्री माताओं के परिवार सदस्यों के साथ पोषण चौपाल में प्रसव पूर्व देखभाल एवं सर्वोत्तम स्तनपान व्यवहार का संदेश गर्भवती एवं धात्रीमाताओं के पौष्ठिक भोजन खिलाकर समझाया गया। पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधी उपायो के प्रति जागरूकता लाना है कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मेहरन मरावी, पर्यवेक्षक उषा मेराल, कविता दुबे, कौशल्या भांगरे द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा दुबे, मीना दुबे, सहायिका खिती राय, ममता सनोडिया द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो