पंजाब का हार्वेस्टर फोरमैन सुनवारा में पेड़ पर गमछे के फंदे पर मिला लटका, खुदकुशी
- धनौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्र्टम के लिए भेजा
सुनवारा. धनौरा थाना क्षेत्र के देवरी मोहल्ला, सुनवारा के निकट नाले के पास पेड़ पर फंदा लगाकर युवक ने खुदकुशी कर लिया। इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुदकुशी करने वाला युवक पंजाब प्रांत, जिला पटियाला के ग्राम शादीपुर मोमिया निवासी बलजिंदर सिंह (३५) है। मृतक हार्वेस्टर का फोरमैन था। वह करीब पखवाड़ेभर पूर्व आया था। उसका एक साथी सुबह में डीजल लेने गया था। उसी समय किसी का काल आया, जिससे बात करने के बाद उसने गमछे का फंदा बनाया और उससे खुदकुशी कर लिया। पुलिस ने बताया कि वह गेहूं की कटाई करने ग्राम सालीवाड़ा निवासी जमील का हार्वेस्टर चलाने आया था। उसके साथ उसका साथी बग्गा सिंह भी आया हैै। उसके फासी लगाने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसके साथी बग्गा