नगरपालिका सिवनी के वार्ड क्रमांक एक से हेमलता सनोडिया, पुष्पा उसराठे, रीता एवं गीता यादव। वार्ड क्रमांक दो नेहा, वार्ड क्रमांक तीन श्वेता मिश्रा एवं अपर्णा भारद्वाज। वार्ड क्रमांक चार किरण, मधु गौतम, राजश्री वर्मन एवं वंदना मालवीय, वार्ड क्रमांक पांच राहुल सैनी, राधेश्याम देशमुख, रामलाल राय एवं पंकज बिसेन। वार्ड क्रमांक सात पूनम करोसिया तथा वार्ड क्रमांक आठ तृप्ति नामदेव, वार्ड क्रमांक 10 सुहेल परवेज तथा मोहम्मद शाहिद। वार्ड क्रमांक 11 हेमलता, गायत्री, प्रियंका मिश्रा, शकुन विश्वकर्मा, कंचन, प्रभाबाई, वार्ड क्रमांक 12 शकील खान, वार्ड क्रमांक 13 मो. इब्राहिम, चन्द्रकांता महोबिया एवं दीपक यादव। वार्ड क्रमांक 14 से सीरी अफरोज, वार्ड क्रमांक 15 से खालिद उमर, शबनम एवं मो. महमूद तथा वार्ड क्रमांक 16 सरोज, वार्ड क्रमांक 17 राजेश यादव। वार्ड क्रमांक 18 दीपक नगपुरे, प्रेम तिवारी, हंसामिनी, सुनीला राय तथा विशाल गिरि। वार्ड क्रमांक 19 गोविंदी बाई, वार्ड क्रमांक 20 अंजली सनोडिया, लता यादव तथा अनीता श्रीवास, वार्ड क्रमांक 21 से चंदनसिंह खताबिया, गोविंद बोरकर तथा रामगोपाल, वार्ड क्रमांक 22 से डॉली अमित डागौर, वार्ड क्रमांक 23 इशरत अंजुम, सोनिका, सोनम खान, फरीदा तथा अनम, वार्ड क्रमांक 24 से विवेक श्रीवास, रविशंकर, रवि राजपूत, नितेश तथा निर्मल ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
नगर परिषद बरघाट के वार्ड क्रमांक 10 से पंचकुला नांदाने, दीप्ती साहू एवं उर्मिला प्रदीप ठाकुर, वार्ड क्रमांक 14 सरिता राहंगडाले, वार्ड क्रमांक 15 असंत उइके एवं रामभरोसे धुर्वे, वार्ड क्रमांक 12 राजेन्द्र मडावी। वार्ड क्रमांक एक सुधा कंगाली, वार्ड क्रमांक छह अशोक मंतारे, वार्ड क्रमांक तीन रुचिका वासनिक, वार्ड क्रमांक आठ से ममता पाठक ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
नगर परिषद छपारा के वार्ड क्रमांक से ममता सल्लाम एवं अहिल्या उइके, वार्ड क्रमांक दो श्रीराम, वार्ड क्रमांक तीन देवेन्द्र एवं चेतराम, वार्ड क्रमांक चार सिवनिता सिंह तथा गोमती बाई, वार्ड क्रमांक छह चमनराज, दीपक तथा यशवंत, वार्ड क्रमांक सात आशीष जैन, ललित साहू तथा धर्मेन्द्र जैन, वार्ड क्रमांक नौ गायत्री साहू, वार्ड क्रमांक 10 कृष्ण गोपाल, भानू प्रताप तथा अनीता सराठे। वार्ड क्रमांक 11 निर्मला, वार्ड क्रमांक 12 प्रीति ठाकुर, वार्ड क्रमांक 13 पलक साहू तथा सोनल श्रीवात्री एवं वार्ड क्रमांक 15 विजया अशोक ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
नगर परिषद केवलारी के वार्ड क्रमांक दो से शिवकुमार चौधरी, वार्ड क्रमांक तीन निधी सैयाम, मिथलेश टेकाम, वर्षा उइके, वार्ड क्रमांक चार देवकी, वार्ड क्रमांक पांच गोविंद, वार्ड क्रमांक छह चंद्रकुमार, वार्ड क्रमांक सात राजकुमारी उइके, वार्ड क्रमांक आठ स्वराज एवं अनिल, वार्ड क्रमांक नौ ऊषा पटेल, वार्ड क्रमांक 10 अशोक कुमार, वार्ड क्रमांक 11 संतोष एवं प्रशांत, वार्ड क्रमांक 12 कमल सिंह ठाकुर एवं मीराबाई श्रीवास, वार्ड क्रमांक 13 साधना एवं गायत्री, वार्ड क्रमांक 14 सुनीता बघेल एवं अंजू, वार्ड क्रमांक 15 से बबीता नाग, सरस्वती शिवदेव ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।