scriptऔचक निरीक्षण में लापरवाह अधीक्षकों को नोटिस जारी | Notice issued to careless superintendents in a surprise inspection | Patrika News

औचक निरीक्षण में लापरवाह अधीक्षकों को नोटिस जारी

locationसिवनीPublished: Dec 30, 2017 10:09:59 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

सहायक आयुक्त ने विभिन्न छात्रावासों की देखी व्यवस्था

seoni

पेड़ के नीचे से अब छत के नीचेे गढ़ा जा रहा बच्चों का भविष्य

सिवनी. आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न छात्रावासों में अव्यवस्था को लेकर शासन-प्रशासन तक शिकायतें पहुंचती रही हैं। विभाग द्वारा शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए नियमित निरीक्षण करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग सिवनी को दिए गए। विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा शुक्रवार को विभिन्न जिला स्तरीय विभागीय छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अधीक्षक फत्तेसिंह सेरिया उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान 2० छात्रों की उपस्थिति मिली। परिसर की साफ सफाई की कमी पाए जाने पर उन्होंने नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रवास सिवनी में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक गनाराम धुर्वे उपस्थित मिले। छात्रों के लिए पलंग, बिस्तर, सामग्री नियम अनुसार खरीदी कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्कृष्ट बालक छात्रावास सिवनी में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक सुभाष ब्रम्हने के अनुपस्थित पाए जाने के साथ ही संस्था की साफ-सफाई संतोषप्रद न होने पर इन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आदिवासी कन्या आश्रम सिवनी में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक लेखा परते उपस्थित मिली, आश्रम परिसर में अतिरिक्त लकड़ी के तख्तों को अनुसूचित बालक छात्रावास बींझावाड़ा भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित
सिवनी. कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड द्वारा वर्ष 2०18 के लिए जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हंै। इसमें पहला अवकाश 3 मार्च 18 को भाईदूज पर, 27 अगस्त को कजलियां एवं 8 नवंबर को अन्नकूट पूजन (दीपावली का दूसरा दिन) को घोषित किया गया है। घोषित स्थानीय अवकाश कोषालय, उप कोषालय एवं बैंक पर लागू नहीं होंगे।
पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए दो दिवसीय शिविर
सिवनी. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश अनुसार जिले के शासकीय विभागों में विभिन्न कारणों से सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 2 दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन 2 एवं 3 जनवरी को जिला पेंशन अधिकारी कार्यालय बींझावाडा में किया जा रहा है।
इस संबंध में सभी विभागा प्रमुखों को समस्त पेंशन प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण शिविर उपस्थित होकर करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने जिले के समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी से शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो