scriptनगर परिषद गफलत में गंवा रही करोड़ों की कमाई | City Council is losing millions in revenue of imprudence | Patrika News

नगर परिषद गफलत में गंवा रही करोड़ों की कमाई

locationबाड़मेरPublished: Feb 20, 2017 11:47:00 pm

Submitted by:

moolaram barme

अभियान- अब लागू हों फायर फाइटिंग सिस्टम

Barmer

Barmer

नगरपरिषद एक ओर बजट का अभाव बाताते शहर के विकास नहीं होने की बात कह रही है। जबकि खुद की गफलत और नियमों को लेकर ध्यान नहीं देने से करोड़ों रुपए की कमाई गंवा रही है। 
फायर फाइटिंग सिस्टम बहुमंजिला इमारतों के लिए जरूरी है। इसके लिए प्रति वर्ग फीट शुल्क लिया जाता है और हर साल इसका नवीनीकरण करवाने की भी आवश्यकता होती है। 

नगरपरिषद इस पर ध्यान दें तो शहर में सुरक्षा के साथ खुद को करोड़ों की कमाई का जरिया है। 
इससे न केवल परिषद को राजस्व की प्राप्ति होगी बल्कि शहर के भवनों में संभावित आग की घटनाओं पर भी रोक लग सकेगी।

एेसे बढ़ सकती है नगरपरिषद की आय

– सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्म शूटिंग, सामूहिक विवाह व अन्य आयोजनों में अग्रिशमन वाहन उपलब्ध करवाने पर दर- 1000 रुपए प्रति घंटा
– सार्वजनिक मेला, संस्थाओं के सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम अवधि के लिए- 5000 रुपए प्रतिदिन

– अग्रिशमन प्रमाण-पत्र शुल्क प्रति 8 घंटा प्रति वाहन: 1000 रुपए

– प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन पर डेमो: 1000 रुपए प्रति कार्यक्रम
– सभी प्रकार के रिहायशी बहुमंजिला इमारत के लिए फायर एनओसी जारी करने पर: 1 रुपए प्रति वर्ग फीट से पूर्ण बिल्डिंग एरिया प्रत्येक फ्लोर का, प्रतिवर्ष नवीनीकरण करवाने पर 50 प्रतिशत

– सभी प्रकार के व्यावसायिक बहुमंजिला भवन का फायर एनओसी: 12 मीटर की ऊंचाई तक के भवन के लिए 1.50 रुपए प्रति वर्ग फीट, सम्पूर्ण बिल्डिंग एरिया 12 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले व्यवसायिक भवन के लिए 2 रुपए प्रति वर्ग फीट। नवीनीकरण के लिए 50 प्रतिशत।
– संस्थागत भवनों के लिए एनओसी 1.50 रुपए प्रति वर्ग फीट, नवीनीकरण 50 प्रतिशत।

– औद्योगिक इकाइयों की एनओसी 2 रुपए प्रति वर्ग फीट प्रति मंजिल के अनुसार। नवीनीकरण पर 50 प्रतिशत।

– धार्मिक संस्था- नि:शुल्क।
विस्फोटक पेट्रोलियम पदार्थ भंडारण की एनओसी: 200 वर्ग फीट तक भवन के लिए न्यूनतम 1000 रुपए, 200 वर्ग फीट से अधिक होने पर 2 रुपए प्रति वर्ग फीट, नवीनीकरण के लिए 50 प्रतिशत।

अस्थायी मेला प्रदर्शनी, सर्कस के लिए एनओसी: 15 दिन तक 5000, अधिक अवधि होने पर 10000 रुपए। उक्त दरंे जोधपुर नगर न्यास के आधार पर।
– हर वर्ष करवाना होगा नवीनीकरण

एक बार नगर परिषद से जारी की गई फायर एनओसी को प्रतिवर्ष नवीनीकरण करवाना होगा। नगर परिषद टीम फायर फाइटिंग की स्थिति को देखकर पुन: नवीनीकरण करेगी।
एक हजार के करीब है एेसे भवन

जिला मुख्यालय पर निजी स्कूलों के बहुमंजिला भवन, प्राइवे चिकित्सालय, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल्स, आवासीय कॉलोनियां, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय इसमें शामिल है। शहर के स्टेशन रोड, चौहटन रोड, नेहरू नगर, महावीर नगर, सिणधरी चौराहा, गांधीनगर में बहुमंजिला इमारतें हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो