scriptदेवडोंगरी में पेन गोंगों व गोंडवाना सम्मेलन सम्पन्न | Pan Gongo and Gondwana Conference concludes in Devdongri | Patrika News
सिवनी

देवडोंगरी में पेन गोंगों व गोंडवाना सम्मेलन सम्पन्न

बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के लोग

सिवनीApr 01, 2019 / 09:59 pm

santosh dubey

Gond, Gondwana, Conference, Devdongri, Jai Phada Pen, Adivasi, Samaj, Parampara

देवडोंगरी में पेन गोंगों व गोंडवाना सम्मेलन सम्पन्न

सिवनी. गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी चांगोटाला के तत्वावधान में हुए पेन गोंगों व गोंडवाना सम्मेलन में उगली, केवलारी समेत जिले के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे।
ग्राम सोनखार, पाद्रीगंज, ग्वारी टोला में सर्वप्रथम खैरोदाई की गोंगों, पश्चात विशाल सप्तरंगी ध्वज रैली बाजे गाजे, परम्पारिक वेशभूषा के साथ फड़ापेन गोंगों कर विशाल सप्तरंगी ध्वज रैली के देवडोंगरी पेन ठाना परते कुटुंब पेन भीड़ी दुल्हा-दुल्ही, खाम, सिध्दबाबा, पुजारी बाबा, पेन गोंगों सम्पन्न नेंगी कीकरी बाना पाटा के साथ व विभिन्न क्षेत्रों से आए परतेती, परते, पोर्ते, परस्ते कुटुंब व हजारों कोया बिडार की उपस्थिति में किया गया।
देवडोंगरी पेनठाना की ऐतिहासिक मान्यता है कि परते परिवार की बारात उक्त स्थल पर पाकवान हुई है। जहां पर परते परिवार के लोग अपने एक पीढ़ी में पुत्र पुत्री के विवाह सम्पन्न कराने के बाद शादी की शुभकामनाएं देने बकरा मुर्गा लेकर भेंट देने पूरे परिवार के लोग सगा संबंधियो, नेंगी के साथ नेंग करने आते है। परते परिवार के आलावा भी अन्य सगाजन जो भी मन्नते अपने सुख समृधि के मांगते हैं, वो सब पूरी होती है।
उद्बोधन की श्रृंखला में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बीएस परतेती ने गोंड, गोंडीएगोंडवाना व एक समाज. एक रिवाज ऋ एक आवाज के तहत प्रकाश डालते हुए गोंड समाज के जन्म एविवाहएमृत्यु संस्कार आदि में वर्तमान परिवेश में किये जा रहे अपव्यय को रोकने व आर्थिक बचत करने के साथ गोंड समाज की मूल संस्कृति रीति रिवाज एतीज त्यौहार को जानने और सादगी पूर्वक मानने पर जोर देते हुए, कहा जिनकी वजह से गोंड समाज की विशेष पहचान व संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। इन्हें नही मानेंगें तो, हमारी विशेष पहचान और प्रदत संवैधानिक अधिकार समाप्त हो जाएंगे। इस पर उपस्थित जन समुदाय ने एकमतेन जन्म, विवाह, मृत्यु संस्कार, तीज त्यौहार को मूल गोंडी रीति रिवाज परंपरा के तहत मानने-सम्पन्न कराने व अपव्यय रोकने व आर्थिक बचत करने का संकल्प लिया। तिरू पी एस ताराम ने गोंड समाज के पाड़ी व्यवस्था, टोटम, गोत्र और गोंगों व्यवस्था व तिरू महेश इडपाचे गुरु ने सप्तरंगी ध्वज पर विस्तार से ज्ञानवर्धन किया।
इस मौके पर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बीएस परतेती, प्रदेश सचिव तिरू सीताराम गोंड, बालाघाट जिला अध्यक्ष तिरू राधेलाल मर्सकोले जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू राजेन्द्र सिंह मरावी, मंडला जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू केएल मरावी, एलालजू मर्सकोले, महासिंह मरावी नैनपुर, संगठक सर्किल कमेटी उगली तिरू सुन्ने लाल धुर्वे, धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य तिरू मालती मर्सकोले, महेश इडपाचे गुरुजी, जीएपी एस ताराम, सहित हजारों सगाजन शामिल हुए।
अंत में आयोजक समिति के घनश्याम परते, पप्पू मड़ावी आदि ने उपस्थित अतिथियों व सगाजन के प्रति आभार प्रकट किया।

Home / Seoni / देवडोंगरी में पेन गोंगों व गोंडवाना सम्मेलन सम्पन्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो