बाक्स -
पटवारियों पर भी लगते रहे हैं आरोप
पटवारियों के इस हड़ताल के साथ ही तहसीलदार दुबे की कार्यप्रणाली कटघरे में खड़ी हो गई है। पटवारी दबी जुबान उनके खिलाफ तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। इन सबके बीच पटवारियों की कार्यप्रणाली भी बहुत बेहतर नहीं है। उन पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। बीते दिवस एक पटवारी बरघाट में रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे भी चढ़ा था। इसके अलावा नामांतरण, बही आदि के लिए तहसील कार्यालयों का चक्कर काटने वाले हितग्राहियों की माने तो कुछ पटवारी सीधे मुंह उनसे बात नहीं करते हैं। इन सबके बीच तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पटवारियों को अपने कत्र्तव्यों को लेकर भी गंभीर होना होगा।
पटवारियों पर भी लगते रहे हैं आरोप
पटवारियों के इस हड़ताल के साथ ही तहसीलदार दुबे की कार्यप्रणाली कटघरे में खड़ी हो गई है। पटवारी दबी जुबान उनके खिलाफ तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। इन सबके बीच पटवारियों की कार्यप्रणाली भी बहुत बेहतर नहीं है। उन पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। बीते दिवस एक पटवारी बरघाट में रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे भी चढ़ा था। इसके अलावा नामांतरण, बही आदि के लिए तहसील कार्यालयों का चक्कर काटने वाले हितग्राहियों की माने तो कुछ पटवारी सीधे मुंह उनसे बात नहीं करते हैं। इन सबके बीच तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पटवारियों को अपने कत्र्तव्यों को लेकर भी गंभीर होना होगा।
छत्तीसगढ़ में हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा खंडित, जिलेभर में गोंगपा ने किया प्रदर्र्शन
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया। गोंगपा कार्यकर्ता बीते दिवस छत्तीसगढ़ में गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खंडित करने से आक्रोशित दिखे। उनकी मांग है कि पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों पर ठोस कार्रवाई की जाए।
घंसौर में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव समरजीत सिंह ने कहा कि दादा मरकाम एक विचारधारा है। इसे कैसे कोई समाप्त कर सकता है। हम लोग देशभर में दादा मरकाम की मूर्तियां स्थापित करेंगे। जिला मुख्यालय सहित घंसौर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। साथ ही ज्ञापन में पूछा है कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन में क्या कार्रवाई हुई है। इसे बताया जाए। गोवर्धन सिंगराम, बहादुर सिंह धुर्वे, शिवकुमार उइके, अनूप मरकाम, संतोष मरावी, राधेश्याम परते, बबलू धुर्वे, चेतलाल भगदिया, देवेंद्र भगदिया, मनोज नेताम, साधू सिंह उइके, नवल सल्लम, शिवदीन सल्लम, दीपक उइके, परशराम उइके, राकेश श्रीवास्तव, राजा यादव, शुक्कू बरकड़े, अशोक भलावी, वंशीधर शिवहरे, प्रदोश यादव, पं. प्रवाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया। गोंगपा कार्यकर्ता बीते दिवस छत्तीसगढ़ में गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खंडित करने से आक्रोशित दिखे। उनकी मांग है कि पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों पर ठोस कार्रवाई की जाए।
घंसौर में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव समरजीत सिंह ने कहा कि दादा मरकाम एक विचारधारा है। इसे कैसे कोई समाप्त कर सकता है। हम लोग देशभर में दादा मरकाम की मूर्तियां स्थापित करेंगे। जिला मुख्यालय सहित घंसौर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। साथ ही ज्ञापन में पूछा है कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन में क्या कार्रवाई हुई है। इसे बताया जाए। गोवर्धन सिंगराम, बहादुर सिंह धुर्वे, शिवकुमार उइके, अनूप मरकाम, संतोष मरावी, राधेश्याम परते, बबलू धुर्वे, चेतलाल भगदिया, देवेंद्र भगदिया, मनोज नेताम, साधू सिंह उइके, नवल सल्लम, शिवदीन सल्लम, दीपक उइके, परशराम उइके, राकेश श्रीवास्तव, राजा यादव, शुक्कू बरकड़े, अशोक भलावी, वंशीधर शिवहरे, प्रदोश यादव, पं. प्रवाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।