scriptपेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटा, आग लगी, राष्ट्रीय राजमार्ग तीन घंटे जाम | Petrol, diesel-filled tanker overturns, fire engulfed. | Patrika News
सिवनी

पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटा, आग लगी, राष्ट्रीय राजमार्ग तीन घंटे जाम

– चालक व क्लिनर ने खिड़की तोड़कर बचाई जान, जबलपुर से जा रहा था बालाघाट – न.प. लखनादौन व नपा सिवनी के तीन फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग – कलेक्टर व एसपी पहुंचे मौके पर लखनादौन थाना क्षेत्र के मढ़ई घाटी में हुआ हादसा

सिवनीNov 14, 2019 / 11:47 am

akhilesh thakur

accident in bikaner

ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रोले ने टक्कर मारी, एक महिला की मौत

सिवनी. लखनादौन थाना क्षेत्र के मढ़ई घाटी में बुधवार की सुबह पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर व डिवाइडर की टक्कर के बाद निकली चिंगारी टैंकर से रीस रहे डीजल को पकड़ लिया, जिससे आग लग गई। आग इतनी विशाल थी कि उससे उठ रही लपटे करीब दो किमी दूर से दिख रही थी। टैंकर में सवार चालक व क्लिनर ने खिड़की तोड़कर जान बचाई। इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह व एसपी कुमार प्रतीक सहित पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल से करीब आधा किमी दूर दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

शहपुर बिटौनी स्थित फिलिंग स्टेशन से एक टैंकर में पेट्रोल व डीजल लेकर बालाघाट जिले के खैररांजी के लिए टैंकर बुधवार को रवाना हुआ। टैंकर सुबह करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-७ पर स्थित मढ़ई घाटी ग्राम गणेशगंज के निकट पहुंचा था कि अचानक पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भरा डीजल रिसने लगा। पलटने के बाद टैंकर व डिवाइडर की टक्कर से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया। आग लगते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। टैंकर में फंसे चालक अर्जुन यादव (25) व क्लिनर प्रद्युम्मन यादव (30) दोनों निवासी रीवा ने खिड़की तोड़कर बाहर निकल जान बचाई। इस हादसे में दोनों घायल हो गए हैं। चालक ने बताया कि छह-छह हजार लीटर पेट्रोल व डीजल टैंकर में थे, जिसे बालाघाट के खैररांजी स्थित पेट्रोलपंप पर पहुंचाना था। टैंकर जबलपुर का है। वह टैंकर का ब्रेक लगा रहा था, लेकिन अचानक जाम हो जाने से ब्रेक नहीं लग पाया, जिससे टैंकर पलट गया। इस हादसे के बाद एसडीएम अंकुर मेश्राम, एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, टीआई एमडी नागोतिया मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर लखनादौन नगर परिषद से दो तथा नगर पालिका सिवनी से एक फायर ब्रिगेड बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल से करीब आधा किमी दूर वाहनों को रोक दिया। सिवनी व जबलपुर की ओर करीब तीन घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। इसमें करीब आधा दर्जन एम्बुलेंस भी फंसे रहे। घटना सूचना के बाद कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिए।
50 मीटर सड़क चिटका, पिघल गए एल्युमिनीयम के फर्नीचर
इस हादसे के बाद घटनास्थल से लगे करीब ५० मीटर तक सड़क चिटक गया है। सड़क किनारे सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए एल्युमिनीयम के फर्नीचर पिघल गए हैं। आग बुझने के बाद क्रेन से टैंकर को किनारे लगा दिया गया है। उसमें भरा पेट्रोल-डीजल को कितना नुकसान हुआ। इसकी जानकारी नहीं चल पाई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर पलटने से आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाल लिया। चालक व क्लिनर को अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों की हालत ठीक है। चालक का बयान लेकर पुलिस इसकी जांच कर रही है।
– प्रवीण सिंह, कलेक्टर सिवनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो