script

पर्यावरण व भूमि संरक्षण के लिए जरूरी है पौधरोपण : वासनिक

locationसिवनीPublished: Aug 06, 2019 12:03:50 pm

Submitted by:

santosh dubey

नगर परिषद बरघाट द्वारा बुद्ध विहार में किया गया पौधरोपण

Environment, greenery, plantation, beauty, park

पर्यावरण व भूमि संरक्षण के लिए जरूरी है पौधरोपण : वासनिक

बरघाट (सिवनी). नगर परिषद बरघाट के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित बुद्ध विहार में पर्यावरण को दुरूस्त करने के अनूठे प्रयास के चलते पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर परिषद द्वारा सम्पूर्ण नगर में समय-समय पर पौधरोपण किया जाता रहा है। पौधरोपण के इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष रंजीत वासनिक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व भूमि संरक्षण के लिए मौजूदा समय में पौधरोपण जरूरी है। पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प हम सभी को लेने की जरूरत है। हमारा कर्तव्य है कि पर्यावरण सुधार के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण हम करें। नगर अध्यक्ष ने प्रत्येक जन से एक-एक पौधे लगाने एवं नगर को हरा-भरा बनाए रखने की मांग की है।
उपरोक्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वासनिक, उपाध्यक्ष गीता हरिशंकर तेकाम, वार्ड पार्षद कुंवरसिंह राजपूत, विनोद वासनिक, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पंकज वासनिक, वार्ड क्रमांक-1 के पार्षद रामसिंग कंगालीए वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद नीलीमा हेमंत गजभिए, नरेश वरकडे, महादेव तेकाम, गजभिए, हेमंत गजभिए, कामरान नाजमी सहित नगर के वरिष्ठजन एवं नगर परिषद बरघाट का अमला उपस्थित रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो