scriptजीवन रक्षा के लिए बहुत जरूरी है पौधे लगाना, पेड़ बचाना | Planting trees is very important for survival, saving trees | Patrika News

जीवन रक्षा के लिए बहुत जरूरी है पौधे लगाना, पेड़ बचाना

locationसिवनीPublished: Jul 03, 2021 09:17:59 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर समितियों में हुआ आयोजन

जीवन रक्षा के लिए बहुत जरूरी है पौधे लगाना, पेड़ बचाना

जीवन रक्षा के लिए बहुत जरूरी है पौधे लगाना, पेड़ बचाना

सिवनी. जिले की सहकारी समितियों द्वारा शनिवार को पौधारोपण कर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सिवनी की शाखा कृषि सिवनी अंतर्गत वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित सीलादेही में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सिवनी के अधीक्षक तुलसी प्रसाद बघेल द्वारा बताया गया कि इस दिवस सहकारी संगोष्ठी एवं पर्यावरण व भूमि संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया। जिसमें 20 फलदार व छायादार किस्म के पौधे समिति परिसर में लगाए गए।
भाजपा जिला अध्यक्ष दुबे ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है, हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधे लगाना, पेड़ बचाना बहुत जरूरी है। बिना पेड़-पौधों के हमारी संस्कृति की परिकल्पना नही की जा सकती, पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं, ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं। मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से पूरे पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।
आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अशोक तेकाम पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, राजेश उपाध्याय, अजय डागोरिया, शिव सनोडिया, परसराम सनोडिय़ा, उपायुक्त सहकारिता अखिलेश निगम, आरएस पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सीलादेही समिति अध्यक्ष, सुरेन्द्र बघेल, नितेन्द्र बघेल, शाखा प्रबंधक संध्या स्वर्णकार, सहकारिता विस्तार अधिकारी विजेता सूर्यवंशी सहित सीलादेही समिति प्रबंधक रामकुमार सनोडिया, समिति कर्मचारी व कृषकों की मौजूदगी रही।
लखनादौन में पौधारोपण कर मनाया सहकारिता दिवस
सहकारिता दिवस पर सहकारी बैंक शाखा, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति एवं किसान सहकारी विपणन समिति लखनादौन के कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर बैंक प्रबंधक दिलीप जंघेला, महेन्द्र गौतम, कपिल देव राठौर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक तुलसीराम डेहरिया, दिनेश श्रीवास्तव, कुंवर सिंह ककोडिया, इन्द्रकुमार मोदी, कमलेश सहलाम, जयकेश अग्रवाल, राजेन्द्र डेहरिया, संदेष, शुभम, पूजा, मोनिका गोल्हानी, अजीज राय, सपना उइके, आसमीन खान, रामलाल ककोडिया, मार्केटिंग सोसायटी के सहायक प्रबंधक ब्रजेश राय, पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, दिलीप चौरसिया, सुमन सहलाम, प्रदीप साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।
मोहगांव समिति ने लगाए पौधे
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर शनिवार को कुरई विकासखण्ड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मोहगांव-सड़क के परिसर में पौधा रोपण किया गया। मौके पर मौजूद कर्मियों ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सहकारिता उपायुक्त अखिलेश निगम, प्रशासक सहकारी समिति दिलीप राय, जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र राहंगडाले, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भगवत राय, हरदीप भाटिया, मंडी सदस्य नरेंद्र पटेल, पंवार समाज अध्यक्ष भारत राठौर, मनीष राठौर, परसराम चौहान, तेनसिंह बिसेन, इंदल सिंह चौहान, सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पारधी, समिति प्रबंधक एलएस तुरकर, डिमागचंद राणा एवं सहकारी समिति के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
मुंगवानी समिति ने किया पौधारोपण
सहकारिता दिवस को यादगार बनाने के लिए जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुंगवानी में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार को पौधों का रोपण कर उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ली गई। समिति प्रबंधक जोगेश ठाकुर ने बताया कि आंवला, अनार, जामुन, अमरूद, आम, पपीता, जाम आदि के पौधे लगाए गए। कहा कि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। पौधे प्राकृतिक आपदाओं को नियंत्रित करने एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में योगदान देते हैं। समिति प्रबंधक ठाकुर ने बताया कि सहकारिता दिवस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मुंगवानी कला, मुंगवानी खुर्द, गाडरवाड़ा, तिघरा, जाम, कन्हरगाँव के जनप्रतिनिधि सरपंच व उपसरपंच समिति के प्रशासक रविशंकर सरयाम, लेखापाल विजेंद्र सिंह, पंकज श्रीवास, सरोज जैन, विनीता ठाकुर, नीरज जैन सहित नागरिक अनिल उपाध्याय, संतपाल सिंह, अजय नामदेव, संतोष इनवाती, नरेंद्र यादव, राहुल ठाकुर, पन्नालाल सनोडिया आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो