script

मुख्यमंत्री कप में खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर

locationसिवनीPublished: Nov 20, 2017 05:29:29 pm

Submitted by:

sanjay daldale

संचलानालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आदेशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड लखनादौन

CM Cup

Players displaying jaws in CM Cup

सिवनी. संचलानालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आदेशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड लखनादौन में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल गोल्हानी और नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र राय ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री कप में वॉलीबाल में खमरिया गोसाई विजेता, आरएसटी गनेशगंज उपविजेता, बालिका कन्या लखनादौन विजेता आदेगांव उपविजेता रही। इसी तरह कबड्डी बालक में आदेगांव विजेता, धूमा उपविजेता, बालिका कबड्डी में करनपुर विजेता, कन्या लखनादौन उपविजेता रही। फुटबॉल बालक में आदेगांव की टीम विजेता रही इसमें दो लखनादौन के खिलाडिय़ों का भी चयन हुआ।
एथलेटिक्स 100 मीटर में बालक में शक्ति प्रथम, पवन द्वितीय, सचिन तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी में बालिका में रोशनी, रजनी और शबनम क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। 200मी बालक में नरेद्र प्रथम, सारिक द्वितीय, जीवनलाल तृतीय एवं 200 मी बालिका में सरिता प्रथम, महिमा द्वितीय एवं राधिका तृतीय स्थान पर रही। 400 मी बालिका में रश्मि कश्यप आदेगांव का चयन हुआ।
इसी तरह 400 मी दौंड बालक में धर्मेन्द्र प्रथम, राजा द्वितीय, संजय तृतीय, 1000 मीटर बालिका दौड़ में राधा प्रथम, शिवानी द्वितीय, बालक दौड़ में शाहरूख प्रथम, सरमन द्वितीय एवं राकेश तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में दिनेश धूमा चयनित हुए।
गोला फेंक बालक में निशांत प्रथम, संदीप द्वितीय, नारायण तृतीय, लंबी कूद में मिथलेश प्रथम, परषोत्तम द्वितीय, मलखान तृतीय, लम्बीकूद बालिका में नीतू प्रथम, उमा द्वितीय, ऊंची कूद बालक में रंजीत प्रथम ओमप्रकाश द्वितीय, नरेश तृतीय और बालिका वर्ग में शीतल प्रथम और पूजा द्वितीय स्थान पर रहे। कराते में बालिका वर्ग 47 किग्रा में सतवंती उइके प्रथम, शिवानी द्वितीय, बुधिया उइके तृतीय एवं 54 किग्रा वर्ग में हर्षिता कुशवाहा चयनित हुई। कुश्ती में रीतेश नागेश का चयन हुआ। एकल और दलीय खेलों में चयनित खिलाडी 24 नवंबर 2017 को बड़ी पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होगें। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र राय, उपाध्यक्ष लियाकत अली खान, तहसीलदार राकेश चौरसिया, नगर निरीक्षक नवीन जैन, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन सिंह गौर, नीरज दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, जनपद सदस्य नाहर पटेल, गोलू तिवारी, खेलकूद समन्वयक सुषमा डेहरिया, नगर परिषद पार्षद प्रदीप राजपूत, सूरज आदि मौजूद थे।

 

ट्रेंडिंग वीडियो