scriptपुलिस ने 24 किग्रा गांजा के साथ एक नाबालिग सहित तीन को किया गिरफ्तार | Police arrested three including a minor with 24 kg of ganja | Patrika News

पुलिस ने 24 किग्रा गांजा के साथ एक नाबालिग सहित तीन को किया गिरफ्तार

locationसिवनीPublished: Oct 21, 2021 09:00:16 am

Submitted by:

akhilesh thakur

2.40 लाख रुपए का हैं गांजा

पुलिस ने 24 किग्रा गांजा के साथ एक नाबालिग सहित तीन को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 24 किग्रा गांजा के साथ एक नाबालिग सहित तीन को किया गिरफ्तार

सिवनी. कोतवाली व बंडोल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्थानीय बस स्टेण्ड से करीब 24 किग्रा गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दांवा है कि तीनों आरोपी किसी को गांजा बेचने के फिराक में थे। उसी समय उनको पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास मिले गांजा की कीमत करीब दो लाख ४० हजार रुपए हैं। इसकी पुष्टि कोतवाली निरीक्षक एमडी नागोतिया ने की है।
बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व कार्रवाई के लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया है। 19 अक्टूबर को नारकोटिक्स इंफॉर्मेशन यूनिट, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय जबलपुर से सूचना प्राप्त हुई कि दो पुरुष एवं एक बालिका अपने पास बैगों में गांजा रखकर प्रायवेट बस स्टेण्ड की पार्किंग स्थल पर गांजा विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। एएसपी एसके मरावी, एसडीओपी पारुल शर्मा ने कार्रवाई के लिए कोतवाली व बंडोल पुलिस को आदेशित किया है। पुलिस टीम ने स्टेण्ड पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने के फिराक में थे। उसी समय पकड़ लिया। उनके पास तलाशी लेने में एक काले बैग, एक ट्राली बैग व दो कत्थई रंग के रैग्जीन बैग में गांजा के पैकेट मिले। गांजा का वजन २४ किग्रा था। तीनों के विरुद्ध कोतवाली थाने में संबंधित धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी प्रतीश उर्फ प्रकाश खरे पिता मुंशीलाल खरे निवासी मदन महल जबलपुर, शरद पिता चैतराम अवधवाल निवासी नैनपुर मंडला को न्यायालय में पेश किया गया। नाबालिग बालिका को सम्प्रेषण गृह शहडोल भेजा गया। कार्रवाई करने वाली टीम में कोतवाली निरीक्षक के अलावा बंडोल प्रभारी पंचमलाल देशमुख, उप निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, प्रधान आरक्षक जगदीश घोड़ेश्वर, योगेश राजपूत, अमर उइके, अभिराज सिंह ठाकुर व परवेज सिद्दीकी, आरक्षक नीतेश राजपूत, नीरज आम्रवंशी, अंकित देशमुख, शिवम बघेल, महिला आरक्षक श्वेता, सोमवती आदि रहे।

नागपुर से पीछा करते हुए सिवनी पहुंची टीम
आइजी जबलपुर ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को सूचना दिया कि कुछ लोग नागपुर से करीब २५ किग्रा गांजा लेकर सिवनी के रास्ते आने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक ने सूचना के बाद सिवनी से एक पुलिस टीम नागपुर भेजा। पुलिस टीम नागपुर से आरोपियों को पीछा करते हुए जिस बस से वे सिवनी आए उसमें सवार होकर वे भी सिवनी पहुंचे। इसके बाद सिवनी बस स्टेण्ड पर फिल्मी स्टाइल में उनको गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किए जाने की बात बताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो